चमोली: नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव के नेतृत्व में एक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में लोगों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया. रैली में आए लोगों ने कहा कि नागरिकता कानून की हकीकत को जाने बगैर ही इसका विरोध हो रहा है, जो गलत है. सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून को लाकर हर भारतीय को मजबूती देने का काम किया है.
नंदप्रयाग पुलिस चौकी के सामने लोगों ने बदरीनाथ हाईवे पर हाथ में तिरंगा लेकर बगड़ बाजार तक पहुंचे. इसके बाद सभा में नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव ने बताया कि बिना नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानें कुछ लोग देश में भय का माहौल पैदा कर रहे हैं. बेवजह इस कानून के खिलाफ लोगों को भड़काया जा रहा है, जिस कारण आज देश हिंसा की आग में जल रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रिकेट के लिए बेहतर रहा 2019, मिली कई बड़ी सौगातें
नंदप्रयाग नगर क्षेत्र के स्थानीय निवासी अकिल फारुकी अहमद ने बताया कि मुसलमानों को नागरिकता कानून पर भरोसा करना चाहिए. कुछ लोग कानून को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं, जबकि कानून हमारे लिए मजबूत आधार है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये कानून बाहरी देशों से आने वाले मुसलमानों पर लागू होगा. देश के मुस्लिमों को इस कानून से कोई नुकसान नहीं है.