चमोली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जनसभा में हिस्सा लेने सोमवार को चमोली जिले के गोपेश्वर पहुंचे. इस दौरान वहां चुनाव आयोग की टीम ने उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी ली. हालांकि तलाशी के दौरान हेलीकॉप्टर के अंदर कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हुआ हो.
आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाए. इसी क्रम में सोमवार को गोपेश्वर प्रभारी और अधिशासी अभियंता दीपक कुमार अपनी टीम के साथ हेलीपैड पहुंचे और गृहमंत्री के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली. इस दौरान वहां वीडियोग्राफी भी की गई.
मामले में उड़नदस्ते के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि जब गृहमंत्री राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर से उतरकर जनसभा के मंच पर पहुंचे, उस दौरान उनके हेलीकॉप्टर में रखे सभी सामान की तलाशी ली गई. साथ ही बैग खोलकर भी सभी सामानों को देखा गया.
हालांकि इस दौरान आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कोई भी चीज नहीं मिली. इस टीम में सब इंस्पेक्टर रामजनग सिंह नेगी, आशीष थपलियाल समेत चार लोग शामिल थे.