ETV Bharat / state

चमोली में वनाग्नि और आसमान से बरसती 'आग' पर 'इंद्र देव' ने बरसाई 'कृपा', मिली राहत - rainfall in chamoli

चमोली में झमाझम से बारिश से खिले लोगों के चेहरे. गर्मी से मिली राहत.

चमोली में बारिश.
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 9:18 PM IST

चमोली: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चमोली के सभी हिस्सों में झमाझम बारिश होने लगी है. लोगों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही धधक रहे जंगलों की आग भी काफी हद तक बुझ गई हैं.

चमोली में बारिश.

शनिवार शाम 5 बजे चमोली में बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई. चमोली के अन्य हिस्से गोपेश्वर, घाट, पीपलकोटी, थराली, देवाल, पोखरी में भी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से पिछले दो हफ्तों से फॉरेस्ट फायर की वजह से आसमान में जमी धुंध भी साफ हो गई है.

पढ़ें- मैं किसी और से प्यार करती हूं, घरवाले मर्जी के खिलाफ शादी करवा रहे हैं...पत्र

बारिश की मदद से अब वनाग्नि को बुझाने में वन विभाग को काफी मदद मिलेगी. मेघ के बरसने से वनों की आग के साथ ही आसमान से बरस रही 'आग' से भी लोगों को राहत मिली है. आंधी तूफान व बारिश के दौरान बिजली की आंख मिचौली ने लोगों को काफी परेशान किया.

चमोली: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चमोली के सभी हिस्सों में झमाझम बारिश होने लगी है. लोगों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही धधक रहे जंगलों की आग भी काफी हद तक बुझ गई हैं.

चमोली में बारिश.

शनिवार शाम 5 बजे चमोली में बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई. चमोली के अन्य हिस्से गोपेश्वर, घाट, पीपलकोटी, थराली, देवाल, पोखरी में भी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से पिछले दो हफ्तों से फॉरेस्ट फायर की वजह से आसमान में जमी धुंध भी साफ हो गई है.

पढ़ें- मैं किसी और से प्यार करती हूं, घरवाले मर्जी के खिलाफ शादी करवा रहे हैं...पत्र

बारिश की मदद से अब वनाग्नि को बुझाने में वन विभाग को काफी मदद मिलेगी. मेघ के बरसने से वनों की आग के साथ ही आसमान से बरस रही 'आग' से भी लोगों को राहत मिली है. आंधी तूफान व बारिश के दौरान बिजली की आंख मिचौली ने लोगों को काफी परेशान किया.

Intro:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चमोली के सभी हिस्सों में झमाझम बारिश शुरू हो गई हैं।जिससे लोगो को गर्मी से राहत तो मिली ही है।साथ ही बारिश होने से चमोली के जंगलो में धधकी आग भी काफी हद तक बुझ गई है।


Body:सांय क्ररीब 5 बजे बाद चमोली में अचानक बादलो की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश की बूंदाबांदी शुरू हुई।चमोली के अन्य हिस्सों गोपेश्वर ,घाट,पीपलकोटी,थराली,देवाल,पोखरी में भी बारिश शुरू हो गई है।जिससे बीते दो हफ़्तों से चमोली के जंगलों में लगी आग काफी हद तक बुझ चुकी है।साथ ही बारिश होने से लोगो को धुंध और उमसभरी गर्मी से भी निजात मिली है।


Conclusion:जाहिर है कि इन दिनों चमोली के जंगलों में धधकी आग के धुंवे से उठी धुंध ने आम जनजीवन अयस्त व्यस्त कर दिया था।यंहा तक कि धुंध से बचने के लिए ज़िला मुख्यालय गोपेश्वर में लोगो ने मास्क पहनने भी शुरू कर दिए थे।लेकिन आज हुई बारिश से धुंध भी गायब हो चुकी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.