थराली: लगातार दो दिनों तक पिंडर घाटी की ऊचांई पर बसे गांवों में जमकर बर्फबारी होने और घाटी क्षेत्रों में पिछले 32 घंटों से अधिक समय तक बारिश होने के कारण क्षेत्र में दूसरे दिन भी शीतलहर जारी रही. वहीं, ठंड बढ़ने और मौसम खराब होने के चलते आम लोगों के साथ किसानों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- टिहरी: करोड़ों की पेयजल योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, ग्रामीणों को नहीं मिला लाभ
बता दें कि शुक्रवार से जारी हिमपात का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. इस दौरान 19 सौ मीटर से अधिक की ऊचांई पर बसे वांण, कुलिंग, लोहाजंग, मंदोली, बांक, घेस, हिमनी, बलाण, पिनाऊं, सौरीगाड़, रामपुर सहित अन्य कई गांवो में एक बार फिर बर्फबारी होने एवं थराली, देवाल, नारायणबगड़, कुलसारी, लोल्टी, तुंगेश्वर, चेपड़ो के साथ ही सभी क्षेत्रों मे 32 घंटों से अधिक समय तक बारिश होने के चलते ठंड काफी बढ़ गई है.
जहां बेमौसम बर्फबारी और बरसात से किसानों की सरसों, मसूर, जौ सहित अन्य रवि की फसलों के तैयार होने और खरीफ की फसल बुवाई में देरी होना तय माना जा रहा है. वहीं, क्षेत्र में हो रही लगातार बेमौसम बारिश और बर्फबारी से स्थानीय काश्तकारों को परेशानियां होने लगी हैं. काश्तकारों का कहना है कि खेतों में वक्त से पहले ही खरपतवार उग गए हैं, जिससे निजात पाने में किसानों को कई परेशानियां उठानी पड़ेगी.