चमोलीः गोपेश्वर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर हुए उप चुनाव में दो दशक बाद भाजपा ने जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी पुष्पा पासवान ने कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र लाल भारती को हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. उपचुनाव में पुष्पा को 2671 वोट मिले जबकि कांग्रेस के नरेंद्र लाल भारती को 1588 वोट मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी पुष्पा पासवान ने 1083 वोट से चुनाव जीता है. 12 जून को नगर पालिका के सभी 11 वार्डों में वोटिंग हुई थी. मंगलवार को परिणाम घोषित किया गया.
मंगलवार सुबह 8 बजे से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मतगणना शुरू हुई. उपचुनाव में 12,903 मतदाता पंजीकृत थे. जिनमें से 4497 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. गोपेश्वर नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर भाजपा की पुष्पा पासवान, कांग्रेस से नरेंद्र लाल भारती और निर्दलीय सोहन लाल चुनाव मैदान में थे.
इसलिए हुआ उपचुनावः गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र लाल के असमय निधन के बाद से यह सीट रिक्त चल रही थी. कांग्रेस ने सुरेंद्र लाल के छोटे भाई नरेंद्र लाल को प्रत्याशी बनाया था. जबकि, भाजपा ने गोपेश्वर की ही वरिष्ठ भाजपा नेत्री पुष्पा पासवान को अपना प्रत्याशी घोषित किया. पुष्पा पासवान राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष के पद से त्याग पत्र देने के बाद चुनाव लड़ी हैं. पूर्व में पुष्पा पासवान कुछ मतों के अंतर से कांग्रेस के सुरेंद्र लाल से चुनाव हारी थीं.
ये भी पढ़ेंः गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष और लक्सर में सभासद के लिए वोटिंग, 14 जून को होगी मतगणना
सभासद उपचुनाव में भाजपा का कब्जाः लक्सर नगर पालिका के वार्ड 4 में सभासद उपचुनाव में भाजपा की मालवती पांचाल ने जीत का परचम लहराया है. भाजपा की मालवती देवी को 308 वोट मिले, जबकि अन्य प्रत्याशी नीरू गोयल और पूजा पांचाल को बराबर 275-275 वोट मिले. ऐसे में मालवती देवी 33 वोटों से जीत गईं. रविवार 12 जून को वार्ड में मतदान हुआ था. कुल 1567 मतदाताओं में से 873 मतदाताओं द्वारा वोट डाले गए थे.
इसलिए हुआ उपचुनावः साल 2018 के निकाय चुनाव में लक्सर के वार्ड चार शिवपुरी पूर्वी से भाजपा की नीता पांचाल सभासद का चुनाव जीतीं थी. 2021 में नगर निवासी एक व्यक्ति ने नीता को तीसरा बच्चा होने की शिकायत शासन से की थी. जांच में इसकी पुष्टि होने पर जुलाई 2021 में शासन ने नीता पांचाल का निर्वाचन रद्द कर दिया था. तभी से यह सीट खाली चल रही थी.