थराली/श्रीनगर: रैंक वन पेंशन को लेकर आ रही विसंगतियों को लेकर पूर्व सैनिक संगठन ने थराली के देवाल तिराहे से लेकर तहसील कार्यालय तक पैदल मार्च कर अपना विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से वन रैंक वन पेंशन में आ रही विसंगतियों को दूर करने की मांग की. इसके साथ ही श्रीनगर में भी पूर्व सैनिकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है.
थराली में पूर्व सैनिक संगठन ने तहसील परिसर में अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है. पूर्व सैनिकों ने मांग की कि वन रैंक वन पेंशन का लाभ सिर्फ अधिकारी वर्ग को ही मिल पा रहा है. जबकि जेसीओ रैंक से नीचे वन रैंक वन पेंशन स्कीम में काफी विसंगतियां देखने को मिल रही है, जिसका निराकरण जल्द से जल्द सरकार को करना चाहिए.
श्रीनगर में भी प्रदर्शन: वहीं, श्रीनगर में जुटे पूर्व सैनिकों ने 2023 में लोकसभा चुनाव में मतदान ना करने की धमकी राज्य और केंद्र सरकार को दी है. पूर्व सैनिकों ने कहा कि सरकार ने उनके साथ बड़ा धोखा करते हुए उन्हें वन रैंक वन पेंशन का लाभ नहीं दिया है. सरकार अग्निवीर का झुंझुना पकड़ाकर शोषण कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पूर्व सैनिकों ने आगामी चुनाव से दूरी बनाने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: HC On Plastic Waste: हाईकोर्ट ने पूछा- आदेश पर कितना हुआ अमल? काम नहीं पेपरबाजी कर रहे अधिकारी
वन रैंक वन पेंशन में आ रही विसंगतियों को लेकर पूर्व सैनिक संगठन ने श्रीनगर के गोला बाजार में सरकार के विरोध में जनकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया. पूर्व सैनिकों ने पैदल मार्च कर अपना विरोध जाहिर करते हुए सरकार से वन रैंक वन पेंशन में आ रही विसंगतियों को दूर करने की मांग की है.
इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष जगदीशस भट्ट ने कहा कि सरकार पूर्व सैनिकों का शोषण कर रही है, जिसका विरोध पूरे देश भर में हो रहा है. प्रदेश में भी इसका विरोध किया जा रहा है. क्योंकि सरकार ने निचले क्रम के जवानों की पेंशन में विसंगति पैदा कर दी है, जिससे सैनिकों में रोष है. उन्होंने कहा सरकार को अपना विरोध जताते हुए आने वाले चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा.