चमोली: जिले के दशोली, घाट और जोशीमठ ब्लॉक में गुरुवार रात से ही विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. विद्युत आपूर्ति के ठप होने के चलते जहां विभागीय कार्यालयों और बैंकों में कार्य बाधित हो रहे तो वहीं जिले में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा भी ठप है. जिससे उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
विद्युत विभाग के ईई का कहना है कि अभी तक फॉल्ट नहीं मिल पाया है. दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है. अगर प्रयास सफल होता है तो विद्युत आपूर्ति जल्द बहाल कर दी जाएगी.
पढ़ें- मित्र पुलिस हर जगह मदद को तैयार, लेबर नहीं मिले तो ट्रक से उतारे ऑक्सीजन सिलेंडर
बता दें कि गुरुवार देर रात करीब 10 बजे चमोली जिले में आई तेज बारिश और आंधी तूफान से जिले के दशोली, घाट और जोशीमठ ब्लॉक को सप्लाई होने वाली 66 केवी की विद्युत लाइन में फाल्ट आने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. जिसके बाद ऊर्जा निगम की ओर से शनिवार सुबह से विद्युत लाइन पर पोल-टू-पोल फाल्ट खोजने का कार्य शुरू किया. देर शाम तक भी फाल्ट न मिलने से तीनों ब्लॉकों में विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी है.