थरालीः घर में डांट डपट से नाराज होकर घर छोड़कर भागने की कोशिश कर रही दो नाबालिग लड़कियों को थराली पुलिस ने सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ (molesting minor girls) के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामले के मुताबिक, चमोली के देवाल ब्लॉक के एक गांव की दो नाबालिग लड़कियां माता पिता की डांट से गुस्सा होकर घर से फरार हो गई. परिजनों द्वारा काफी ढूंढ खोज के बाद जब देवाल चौकी में गुमशुदगी की तहरीर दी गई तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सर्विलांस सेल की मदद से दोनों लड़कियों की लोकेशन प्राप्त की.
ये भी पढ़ेंः मेहताब हत्याकांडः आरोपी की गिरफ्तार ना होने से परेशान परिजन, लगाई CM से गुहार
पुलिस ने मींग गधेरे के पास से दोनों नाबालिग लड़कियों को बरामद किया. वहीं, दोनों लड़कियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को बयान देते हुए बताया कि दो व्यक्तियों द्वारा उनके साथ छेड़छाड़ की गई है. पुलिस ने मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट और 354 A में मुकदमा पंजीकृत किया.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मधुसूदन पुरोहित निवासी पैनगढ़ और सुरोप सिंह उर्फ आशुतोष राणा निवासी रुद्रप्रयाग को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. वहीं, बरामद की गई दोनों नाबालिग लड़कियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.