ETV Bharat / state

Chamoli ATM से ₹1.77 करोड़ कैश गायब, पुलिस ने तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया - laksar mobile thief arrested

चमोली में एटीएम से 1 करोड़ 77 लाख कैश गबन मामले में कैश डिपॉजिट करने वाली कंपनी ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसके आधार पर पुलिस एटीएम में कैश डालने वाले कंपनी के तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 10:48 PM IST

चमोली: एटीएम में कैश जमा करने वाली कंपनी सीएमएस कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारियों पर गबन का आरोप लगा है. आरोप है कि इन कर्मचारियों ने चमोली जिले के 16 एटीएम से कैश गबन किया है. कंपनी के अधिकारी ने थाना गोपेश्वर में तहरीर देकर तीन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.

थाना गोपेश्वर प्रभारी निरीक्षक रौतेला ने बताया जिला मुख्यालय गोपेश्वर सहित जिले में एटीएम में कैश डालने के लिए कैश मैनेजमेंट कंपनी को बैंकों ने जिम्मेदारी दी है. बताया जा रहा है कि डाकघर गोपेश्वर के एटीएम में 11 लाख कैश लोड हुआ, लेकिन एटीएम से धनराशि नहीं निकली. जिसको लेकर विभाग ने शिकायत की.

कंपनी के अधिकारियों ने जब एटीएम में कैश ऑडिट किया तो, फिर एक के बाद एक 16 एटीएम में करीब दो करोड़ का कैश कम मिला. कंपनी की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी के गोपेश्वर, चमोली, कर्णप्रयाग और थराली क्षेत्र में कैश डालने वाले तीन कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया 1 करोड़ 77 लाख का कैश के गबन की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: ATM से कैश चोरी करने वाले जावेद को 7 साल की सजा, कोर्ट ने 20 हजार का जुर्माना भी लगाया

वहीं, लक्सर पुलिस सोसाइटी मार्ग पर कुछ दिन पूर्व एक युवती का मोबाइल लूट कर फरार होने वाले दो बदमाशों को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से युवती से लूटी हुई एम आई मोबाइल को बरामद किया है. लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कुछ दिन पूर्व दोनों बदमाश सोसाइटी मार्ग से एक युवती का फोन लूट फरार हो गए थे.

मामले में लक्सर तहसील रोड निवासी युवती के भाई अनिल सैनी ने पुलिस को तहरीर दी.जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया. हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए लक्सर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस की मदद और मुखबिर की सूचना पर आरोपी आकाश और नीरज को बालावाली मार्ग से गिरफ्तार किया है.

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. दोनों आरोपी लक्सर के दाबकी कला गांव के रहने वाले हैं. आरोपी आकाश के खिलाफ पूर्व में भी धारा 307, 380 के तहत मुकदमा दर्ज है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

चमोली: एटीएम में कैश जमा करने वाली कंपनी सीएमएस कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारियों पर गबन का आरोप लगा है. आरोप है कि इन कर्मचारियों ने चमोली जिले के 16 एटीएम से कैश गबन किया है. कंपनी के अधिकारी ने थाना गोपेश्वर में तहरीर देकर तीन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.

थाना गोपेश्वर प्रभारी निरीक्षक रौतेला ने बताया जिला मुख्यालय गोपेश्वर सहित जिले में एटीएम में कैश डालने के लिए कैश मैनेजमेंट कंपनी को बैंकों ने जिम्मेदारी दी है. बताया जा रहा है कि डाकघर गोपेश्वर के एटीएम में 11 लाख कैश लोड हुआ, लेकिन एटीएम से धनराशि नहीं निकली. जिसको लेकर विभाग ने शिकायत की.

कंपनी के अधिकारियों ने जब एटीएम में कैश ऑडिट किया तो, फिर एक के बाद एक 16 एटीएम में करीब दो करोड़ का कैश कम मिला. कंपनी की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी के गोपेश्वर, चमोली, कर्णप्रयाग और थराली क्षेत्र में कैश डालने वाले तीन कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया 1 करोड़ 77 लाख का कैश के गबन की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: ATM से कैश चोरी करने वाले जावेद को 7 साल की सजा, कोर्ट ने 20 हजार का जुर्माना भी लगाया

वहीं, लक्सर पुलिस सोसाइटी मार्ग पर कुछ दिन पूर्व एक युवती का मोबाइल लूट कर फरार होने वाले दो बदमाशों को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से युवती से लूटी हुई एम आई मोबाइल को बरामद किया है. लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कुछ दिन पूर्व दोनों बदमाश सोसाइटी मार्ग से एक युवती का फोन लूट फरार हो गए थे.

मामले में लक्सर तहसील रोड निवासी युवती के भाई अनिल सैनी ने पुलिस को तहरीर दी.जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया. हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए लक्सर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस की मदद और मुखबिर की सूचना पर आरोपी आकाश और नीरज को बालावाली मार्ग से गिरफ्तार किया है.

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. दोनों आरोपी लक्सर के दाबकी कला गांव के रहने वाले हैं. आरोपी आकाश के खिलाफ पूर्व में भी धारा 307, 380 के तहत मुकदमा दर्ज है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.