ETV Bharat / state

पार्था और बमोटिया गांव में पुलिस-प्रशासन ने की भांग की खेती नष्ट, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज - पार्था और बमोटिया गांव

राजस्व व रेगुलर पुलिस (Tharali Revenue and Regular Police) ने संयुक्त अभियान चला कर पार्था और बमोटिया गांव में भांग की खेती को नष्ट किया. उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार जुवांठा (SDM Ravindra Kumar Juwantha) ने कहा कि नशे के खिलाफ उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Tharali Partha and Bamotia villages
थराली पार्था और बमोटिया गांव
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 12:40 PM IST

थराली: राजस्व व रेगुलर पुलिस (Tharali Revenue and Regular Police) ने संयुक्त अभियान चला कर पार्था और बमोटिया गांव में भांग की खेती को नष्ट किया. साथ ही टीम ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार जुवांठा (SDM Ravindra Kumar Juwantha) ने कहा कि नशे के खिलाफ उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.

गौर हो कि सूचना पर थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार जुवांठा के नेतृत्व में राजस्व एवं रेगुलर पुलिस की एक संयुक्त टीम पार्था एवं बमोटिया गांव पहुंची. जहां पर अवैध रूप से भांग की खेती की जा रही थी, मौके पर पहुंची टीम ने भांग की खेती को नष्ट कर दिया. एसडीएम रविंद्र कुमार जुवांठा ने बताया कि करीब 10 नाली भूमि पर भांग को नष्ट किया गया और मामले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-उत्तरकाशी में चरस के साथ ज्वैलर्स गिरफ्तार, भांग की करता था खेती

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे भी नशे के खिलाफ इस तरह के अभियान जारी रहेंगे. टीम में प्रभारी तहसीलदार प्रमोद नेगी, थराली थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा,देवाल के नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट, राजस्व उपनिरीक्षक नवल किशोर मिश्रा, प्रमोद नेगी, चंद्र सिंह बुटोला सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

थराली: राजस्व व रेगुलर पुलिस (Tharali Revenue and Regular Police) ने संयुक्त अभियान चला कर पार्था और बमोटिया गांव में भांग की खेती को नष्ट किया. साथ ही टीम ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार जुवांठा (SDM Ravindra Kumar Juwantha) ने कहा कि नशे के खिलाफ उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.

गौर हो कि सूचना पर थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार जुवांठा के नेतृत्व में राजस्व एवं रेगुलर पुलिस की एक संयुक्त टीम पार्था एवं बमोटिया गांव पहुंची. जहां पर अवैध रूप से भांग की खेती की जा रही थी, मौके पर पहुंची टीम ने भांग की खेती को नष्ट कर दिया. एसडीएम रविंद्र कुमार जुवांठा ने बताया कि करीब 10 नाली भूमि पर भांग को नष्ट किया गया और मामले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-उत्तरकाशी में चरस के साथ ज्वैलर्स गिरफ्तार, भांग की करता था खेती

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे भी नशे के खिलाफ इस तरह के अभियान जारी रहेंगे. टीम में प्रभारी तहसीलदार प्रमोद नेगी, थराली थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा,देवाल के नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट, राजस्व उपनिरीक्षक नवल किशोर मिश्रा, प्रमोद नेगी, चंद्र सिंह बुटोला सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.