ETV Bharat / state

मई में केदारनाथ धाम आ सकते हैं पीएम मोदी, अब तक 5 बार कर चुके हैं दर्शन - केदारनाथ आएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई महीने में केदारनाथ दौरे पर आ सकते हैं. सूत्रों की मानें तो केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर पीएम मोदी धाम में मौजूद रह सकते हैं. उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर डीएम हिमांशु खुराना ने अधिकारियों की बैठक ली.

Narendra Modi Kedarnath visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 7:36 PM IST

चमोलीः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आगामी 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मई महीने में केदारनाथ दौरे पर आ सकते हैं. चारधाम यात्रा और पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में डीएम हिमांशु खुराना ने जिला स्तरीय संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

सूत्रों की मानें तो केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धाम में मौजूद रह सकते हैं. लिहाजा, उनके दौरे को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. पीएम मोदी के मई महीने में प्रस्तावित केदारनाथ दौरे को लेकर डीएम हिमांशु खुराना ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में पीएम मोदी की यात्रा के दौरान मौसम खराब होने या अन्य संभावित कारणों के चलते गौचर में हेलीकॉप्टर लैडिंग की वैकल्पिक व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में चार चांद लगाएगा 'कैरावैन', जानिए क्या है मोटर होम की खासियत

गौचर में सेफ हाउस, यातायात, सुरक्षा, सफाई, संचार, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर दुरस्त करने को भी कहा. वहीं पीएम मोदी के संभावित बदरीनाथ दौरे को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को विशेषकर जल संस्थान, जल निगम, यूपीसीएल, आरटीओ, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व वन विभाग को पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए. साथ ही पीडब्ल्यूडी को साकेत चौराहे वाली सड़क और हेलीपैड की सड़क को 25 अप्रैल तक दुरस्त करने के भी निर्देश दिए.

3 मई से शुरू हो रही है चारधाम यात्राः इस साल यानी 2022 में उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है. 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलेंगे. यमुनोत्री और गंगोत्री धाम उत्तरकाशी जिले में स्थित हैं. इसके साथ ही द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ धाम के कपाट इस बार 6 मई को खुलेंगे. केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग जिले में है. बदरीनाथ धाम के कपाट इस बार 8 मई को खुलेंगे. बदरीनाथ धाम चमोली जिले में स्थित है.

भोले के भक्त हैं पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भगवान केदारनाथ में अगाध श्रद्धा है. वो 2017 से 2021 तक कुल पांच बार केदारनाथ धाम आ चुके हैं. जब पीएम मोदी केदारनाथ धाम आते हैं तो भगवान शिव की आराधना में डूब जाते हैं. उनके माथे पर लगे तिलक चंदन से उनकी भोले के प्रति अगाध भक्ति का पता चलता है. एक बार तो पीएम मोदी ने केदारनाथ की गुफा में ध्यान भी लगाया था.

पीएम मोदी कब-कब आए केदारनाथ धाम: PM मोदी पांच बार केदारनाथ धाम आ चुके हैं. सबसे पहले वो पीएम बनने के बाद 2017 में केदारनाथ धाम आए थे. प्रधानमंत्री ने तीन मई 2017 को केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन और पूजा की थी. इसके बाद 19 अक्टूबर 2017 को पीएम मोदी केदारनाथ धाम के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना की और कई निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.

इसके अलावा सात नवंबर 2018 को दीपावली के दिन पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए थे. यहां उन्होंने पुनर्निर्माण के कार्यों का जायजा लिया था. फिर 18 मई 2019 को 2019 लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म होने के अगले दिन केदारनाथ गए थे. तब उन्होंने गुफा में ध्यान किया और 18 और 19 मई को केदारनाथ के दर्शन किए. साथ ही कार्यों का जायजा भी लिया था.

आखिरी बार प्रधानमंत्री 5 नवंबर 2021 को केदारनाथ आए थे. तब उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. इसके अलावा उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण किया था. साथ ही 130 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्धाटन किया था.

चमोलीः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आगामी 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मई महीने में केदारनाथ दौरे पर आ सकते हैं. चारधाम यात्रा और पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में डीएम हिमांशु खुराना ने जिला स्तरीय संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

सूत्रों की मानें तो केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धाम में मौजूद रह सकते हैं. लिहाजा, उनके दौरे को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. पीएम मोदी के मई महीने में प्रस्तावित केदारनाथ दौरे को लेकर डीएम हिमांशु खुराना ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में पीएम मोदी की यात्रा के दौरान मौसम खराब होने या अन्य संभावित कारणों के चलते गौचर में हेलीकॉप्टर लैडिंग की वैकल्पिक व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में चार चांद लगाएगा 'कैरावैन', जानिए क्या है मोटर होम की खासियत

गौचर में सेफ हाउस, यातायात, सुरक्षा, सफाई, संचार, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर दुरस्त करने को भी कहा. वहीं पीएम मोदी के संभावित बदरीनाथ दौरे को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को विशेषकर जल संस्थान, जल निगम, यूपीसीएल, आरटीओ, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व वन विभाग को पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए. साथ ही पीडब्ल्यूडी को साकेत चौराहे वाली सड़क और हेलीपैड की सड़क को 25 अप्रैल तक दुरस्त करने के भी निर्देश दिए.

3 मई से शुरू हो रही है चारधाम यात्राः इस साल यानी 2022 में उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है. 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलेंगे. यमुनोत्री और गंगोत्री धाम उत्तरकाशी जिले में स्थित हैं. इसके साथ ही द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ धाम के कपाट इस बार 6 मई को खुलेंगे. केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग जिले में है. बदरीनाथ धाम के कपाट इस बार 8 मई को खुलेंगे. बदरीनाथ धाम चमोली जिले में स्थित है.

भोले के भक्त हैं पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भगवान केदारनाथ में अगाध श्रद्धा है. वो 2017 से 2021 तक कुल पांच बार केदारनाथ धाम आ चुके हैं. जब पीएम मोदी केदारनाथ धाम आते हैं तो भगवान शिव की आराधना में डूब जाते हैं. उनके माथे पर लगे तिलक चंदन से उनकी भोले के प्रति अगाध भक्ति का पता चलता है. एक बार तो पीएम मोदी ने केदारनाथ की गुफा में ध्यान भी लगाया था.

पीएम मोदी कब-कब आए केदारनाथ धाम: PM मोदी पांच बार केदारनाथ धाम आ चुके हैं. सबसे पहले वो पीएम बनने के बाद 2017 में केदारनाथ धाम आए थे. प्रधानमंत्री ने तीन मई 2017 को केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन और पूजा की थी. इसके बाद 19 अक्टूबर 2017 को पीएम मोदी केदारनाथ धाम के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना की और कई निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.

इसके अलावा सात नवंबर 2018 को दीपावली के दिन पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए थे. यहां उन्होंने पुनर्निर्माण के कार्यों का जायजा लिया था. फिर 18 मई 2019 को 2019 लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म होने के अगले दिन केदारनाथ गए थे. तब उन्होंने गुफा में ध्यान किया और 18 और 19 मई को केदारनाथ के दर्शन किए. साथ ही कार्यों का जायजा भी लिया था.

आखिरी बार प्रधानमंत्री 5 नवंबर 2021 को केदारनाथ आए थे. तब उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. इसके अलावा उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण किया था. साथ ही 130 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्धाटन किया था.

Last Updated : Apr 13, 2022, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.