ETV Bharat / state

पिंडर घाटी संघर्ष समिति की नई कार्यकारिणी का गठन

देवाल विकासखंड की पिंडर घाटी संघर्ष समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. इस दौरान समिति की बैठक खेता गांव में हुई. बैठक में पिंडरघाटी की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रस्ताव मांगकर एक मांग पत्र भी तैयार किया गया है.

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 11:08 PM IST

Chamoli News
Chamoli News

थराली: पिंडरघाटी के 15 गांवों में विकास के लिए पिडंरघाटी संघर्ष समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. समिति की खेता गांव में हुई बैठक में पिंडरघाटी की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रस्ताव मांगकर एक मांग पत्र भी तैयार किया गया है. समिति 3 साल तक सरकार से हर संभव प्रयास कर इन मांगों को मनवाने के लिए कार्य करेगी.

बता दें, देवाल विकासखंड का यह क्षेत्र आज भी विकास से कोसों दूर है. यहां आज भी कई गांव ऐसे भी हैं जहां पहुंचने के लिए 13-14 किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है. इसके अलावा संचार की व्यवस्था से मरहूम इन गांवों में स्वास्थ्य और शिक्षा की भी लचर व्यवस्था है. पिंडरघाटी संघर्ष समिति ने पिंडरघाटी के इन दूरस्थ गांवों के विकास के लिए प्रस्ताव मांगे हैं, ताकि मांगपत्र का मसौदा तैयार किया जा सके.

पिंडर घाटी संघर्ष समिति की नई कार्यकारिणी का गठन.

पिंडरघाटी समिति का मांग पत्र

  • खेता-मानमती में हाईस्कूल का उच्चीकरण.
  • खेता आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति.
  • आपदा की मार झेल रहे झालिया गांव का पूर्ण विस्थापन.
  • ओडर में पुल निर्माण.
  • ओडर -बोरागाड़ से कुमाऊं को जोड़ने वाली नई सड़क.
  • क्षेत्र में एएनएम सेंटर की मांग.
  • क्षेत्र में मोबाइल टावरों को लगाने की मांग.

वहीं, इस बैठक में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू ने भी पिंडरघाटी संघर्ष समिति की इन मांगों का पुरजोर समर्थन किया. उन्होंने कहा कि समिति की मांग न्यायोचित है. इन मांगों के लिए वे स्वयं शासन स्तर पर बात करेंगे. सरकार भले ही किसी भी पार्टी की हो, जरूरत पड़ी तो सरकार के खिलाफ भी हल्लाबोल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास के लिए वे सरकार से बात करेंगे, क्योंकि ये गांव अभी भी विकास से कोसों दूर हैं.

थराली: पिंडरघाटी के 15 गांवों में विकास के लिए पिडंरघाटी संघर्ष समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. समिति की खेता गांव में हुई बैठक में पिंडरघाटी की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रस्ताव मांगकर एक मांग पत्र भी तैयार किया गया है. समिति 3 साल तक सरकार से हर संभव प्रयास कर इन मांगों को मनवाने के लिए कार्य करेगी.

बता दें, देवाल विकासखंड का यह क्षेत्र आज भी विकास से कोसों दूर है. यहां आज भी कई गांव ऐसे भी हैं जहां पहुंचने के लिए 13-14 किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है. इसके अलावा संचार की व्यवस्था से मरहूम इन गांवों में स्वास्थ्य और शिक्षा की भी लचर व्यवस्था है. पिंडरघाटी संघर्ष समिति ने पिंडरघाटी के इन दूरस्थ गांवों के विकास के लिए प्रस्ताव मांगे हैं, ताकि मांगपत्र का मसौदा तैयार किया जा सके.

पिंडर घाटी संघर्ष समिति की नई कार्यकारिणी का गठन.

पिंडरघाटी समिति का मांग पत्र

  • खेता-मानमती में हाईस्कूल का उच्चीकरण.
  • खेता आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति.
  • आपदा की मार झेल रहे झालिया गांव का पूर्ण विस्थापन.
  • ओडर में पुल निर्माण.
  • ओडर -बोरागाड़ से कुमाऊं को जोड़ने वाली नई सड़क.
  • क्षेत्र में एएनएम सेंटर की मांग.
  • क्षेत्र में मोबाइल टावरों को लगाने की मांग.

वहीं, इस बैठक में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू ने भी पिंडरघाटी संघर्ष समिति की इन मांगों का पुरजोर समर्थन किया. उन्होंने कहा कि समिति की मांग न्यायोचित है. इन मांगों के लिए वे स्वयं शासन स्तर पर बात करेंगे. सरकार भले ही किसी भी पार्टी की हो, जरूरत पड़ी तो सरकार के खिलाफ भी हल्लाबोल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास के लिए वे सरकार से बात करेंगे, क्योंकि ये गांव अभी भी विकास से कोसों दूर हैं.

Intro:पिंडर घाटी संघर्ष समिति का गठन

देवाल विकासखण्ड के पिण्डरघाटी के 15 गांवों में विकास की रफ्तार तेज करवाने के लिए ग्रामीणों ने खेता में एक बैठक कर पिण्डरघाटी संघर्ष समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया ,नई कार्यकारिणी का अध्यक्ष युवराज सिंह बसेड़ा को बनाया गया है इससे पहले पिण्डरघाटी की जन समस्याओं के लिए आवाज उठाने वाली इस समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्वयम वर्तमान ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू रह चुके हैं ,नई बनी कार्यकारिणी में पिण्डरघाटी के सभी जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गई है ,वहीं पूर्व जनप्रतिनिधियों को समिति में संरक्षक की तर्ज पर जगह दी गई है


Body:स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला


स्लग- पिंडर घाटी संघर्ष समिति का गठन

Uk_cha_tha_01_vision_conference_committee_reach_ukc2828

एंकर-देवाल विकासखण्ड के पिण्डरघाटी के 15 गांवों में विकास की रफ्तार तेज करवाने के लिए ग्रामीणों ने खेता में एक बैठक कर पिण्डरघाटी संघर्ष समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया ,नई कार्यकारिणी का अध्यक्ष युवराज सिंह बसेड़ा को बनाया गया है इससे पहले पिण्डरघाटी की जन समस्याओं के लिए आवाज उठाने वाली इस समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्वयम वर्तमान ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू रह चुके हैं ,नई बनी कार्यकारिणी में पिण्डरघाटी के सभी जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गई है ,वहीं पूर्व जनप्रतिनिधियों को समिति में संरक्षक की तर्ज पर जगह दी गई है


Vo-पिण्डरघाटी संघर्ष समिति की खेता गांव में हुई इस बैठक में पिण्डरघाटी की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रस्ताव मांगकर एक मांग पत्र भी तैयार किया गया है, जिसे लेकर आने वाले 3 साल तक समिति सरकार से हर सम्भव प्रयास कर इन मांगों को मनवाने के लिए कार्य करेगी
आपको बता दे कि देवाल विकासखण्ड का यह क्षेत्र आज भी विकास से कोसों दूर है ,आज भी कई गांव ऐसे भी है जहां पहुंचने के लिए 13-14 किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है,इसके अलावा संचार की व्यवस्था से मरहूम इन गांवों में स्वास्थ्य और शिक्षा की भी लचर व्यवस्था ही है ,पिंडरघाटी संघर्ष समिति ने पिंडरघाटी के इन दूरस्थ गांवों के विकास के लिए प्रस्ताव मांगे हैं ताकि मांगपत्र का मसौदा तैयार किया जा सके ,मांगपत्र में खेता-मानमती में हाईस्कूल का उच्चीकरण, खेता आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति, आपदा की मार झेल रहे झालिया गांव का पूर्ण विस्थापन ,ओडर में पुल निर्माण,ओडर -बोरागाड़ से कुमाऊँ को जोड़ने वाली नई सड़क की मांग ,क्षेत्र में anm सेंटर,संचार सुविधाओं को दुरस्त करने के लिए मोबाइल टावरों की मांग को मांगपत्र में प्रमुखता से रखा गया है, वहीं इस बैठक में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू ने भी पिण्डरघाटी संघर्ष समिति की इन मांगों का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि ये मांगे न्यायोचित है और इन मांगों के लिए वे स्वयं शासन स्तर पर बात करेंगे सरकार भले ही किसी भी पार्टी की हो ,जरूरत पड़ी तो सरकार के खिलाफ भी हल्लाबोल किया जाएगा ,उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास के लिए वे सरकार से बात करेंगे क्योंकि ये गांव अभी भी विकास से कोसों दूर हैं।


Byte-युवराज सिंह बसेड़ा अध्यक्ष पिण्डर घाटी संघर्ष समिति
Byte-दर्शन दानू ब्लॉक प्रमुख देवाल
Byte-स्थानीयConclusion:
Vo-पिण्डरघाटी संघर्ष समिति की खेता गांव में हुई इस बैठक में पिण्डरघाटी की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रस्ताव मांगकर एक मांग पत्र भी तैयार किया गया है, जिसे लेकर आने वाले 3 साल तक समिति सरकार से हर सम्भव प्रयास कर इन मांगों को मनवाने के लिए कार्य करेगी
आपको बता दे कि देवाल विकासखण्ड का यह क्षेत्र आज भी विकास से कोसों दूर है ,आज भी कई गांव ऐसे भी है जहां पहुंचने के लिए 13-14 किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है,इसके अलावा संचार की व्यवस्था से मरहूम इन गांवों में स्वास्थ्य और शिक्षा की भी लचर व्यवस्था ही है ,पिंडरघाटी संघर्ष समिति ने पिंडरघाटी के इन दूरस्थ गांवों के विकास के लिए प्रस्ताव मांगे हैं ताकि मांगपत्र का मसौदा तैयार किया जा सके ,मांगपत्र में खेता-मानमती में हाईस्कूल का उच्चीकरण, खेता आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति, आपदा की मार झेल रहे झालिया गांव का पूर्ण विस्थापन ,ओडर में पुल निर्माण,ओडर -बोरागाड़ से कुमाऊँ को जोड़ने वाली नई सड़क की मांग ,क्षेत्र में anm सेंटर,संचार सुविधाओं को दुरस्त करने के लिए मोबाइल टावरों की मांग को मांगपत्र में प्रमुखता से रखा गया है, वहीं इस बैठक में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू ने भी पिण्डरघाटी संघर्ष समिति की इन मांगों का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि ये मांगे न्यायोचित है और इन मांगों के लिए वे स्वयं शासन स्तर पर बात करेंगे सरकार भले ही किसी भी पार्टी की हो ,जरूरत पड़ी तो सरकार के खिलाफ भी हल्लाबोल किया जाएगा ,उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास के लिए वे सरकार से बात करेंगे क्योंकि ये गांव अभी भी विकास से कोसों दूर हैं।


Byte-युवराज सिंह बसेड़ा अध्यक्ष पिण्डर घाटी संघर्ष समिति
Byte-दर्शन दानू ब्लॉक प्रमुख देवाल
Byte-स्थानीय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.