ETV Bharat / state

पुरोहितों की सीएम से मांग- वर्तमान समय सही नहीं, 30 जून से शुरू कराएं चारधाम यात्रा - badarinath dham yatra

भगवान विष्णु के धाम बदरीनाथ में 8 मई से तीर्थ यात्रा शुरू होने जा रही है. इसको लेकर बदरीनाथ विधायक ने सीएम को ये यात्रा चरणबद्ध तरीके से करवाने का सुझाव दिया है. धाम के मुख्य पुजारी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते इस यात्रा को 30 जून के बाद शुरू कराने की मांग की है.

badrinath yatra
बदरीनाथ यात्रा
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 12:00 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 12:58 PM IST

चमोली: अनलॉक 1.0 के बाद उत्तराखंड में 8 जून से चारधाम यात्रा का आगाज हो रहा है लेकिन तीर्थ पुरोहित यात्रा फिलहाल शुरू कराने के पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं. बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी और अन्य धर्माचार्य व हक-हकूकधारियों भी कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई वर्तमान स्थिति में अभी चारधाम यात्रा के पक्षधर नहीं हैं. वहीं, बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को यात्रा चरणबद्ध तरीके से करवाने का सुझाव दिया है.

8 जून से शुरू हो रही यात्रा को लेकर पुरोहितों की मांग

बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी और स्थानीय तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है, जिसे देखते हुए अभी का समय इस तीर्थयात्रा के लिए बिल्कुल सही नहीं है. तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और चमोली डीएम स्वाति भदौरिया से बदरीनाथ यात्रा 30 जून के बाद शुरू कराने की अपील की है.

badrinath yatra
मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र.

इन दिनों बदरीनाथ धाम के साथ ही केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में विधि-विधान से नियमित पूजाओं का दौर चल रहा है. धाम के रावल और हक-हकूकधारियों सहित डिमरी पंचायत ने भी सरकार से अभी तीर्थयात्रा शुरू न करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: बदरीनाथ से जुड़ी रोचक कहानी, कपाट खोलने को चार चाबियों की होती है जरूरत

वहीं, पुजारियों का कहना है कि तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद संक्रमित जोन से भी श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे, जिससे यहां के लोगों को और ज्यादा खतरा हो सकता है. साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्र में होने की वजह से बदरीनाथ धाम में ऑक्सीजन की कमी अकसर बनी रहती है. ऐसे में पुजारियों और श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर पूजा करने में काफी दिक्कत होगी.

चमोली: अनलॉक 1.0 के बाद उत्तराखंड में 8 जून से चारधाम यात्रा का आगाज हो रहा है लेकिन तीर्थ पुरोहित यात्रा फिलहाल शुरू कराने के पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं. बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी और अन्य धर्माचार्य व हक-हकूकधारियों भी कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई वर्तमान स्थिति में अभी चारधाम यात्रा के पक्षधर नहीं हैं. वहीं, बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को यात्रा चरणबद्ध तरीके से करवाने का सुझाव दिया है.

8 जून से शुरू हो रही यात्रा को लेकर पुरोहितों की मांग

बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी और स्थानीय तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है, जिसे देखते हुए अभी का समय इस तीर्थयात्रा के लिए बिल्कुल सही नहीं है. तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और चमोली डीएम स्वाति भदौरिया से बदरीनाथ यात्रा 30 जून के बाद शुरू कराने की अपील की है.

badrinath yatra
मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र.

इन दिनों बदरीनाथ धाम के साथ ही केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में विधि-विधान से नियमित पूजाओं का दौर चल रहा है. धाम के रावल और हक-हकूकधारियों सहित डिमरी पंचायत ने भी सरकार से अभी तीर्थयात्रा शुरू न करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: बदरीनाथ से जुड़ी रोचक कहानी, कपाट खोलने को चार चाबियों की होती है जरूरत

वहीं, पुजारियों का कहना है कि तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद संक्रमित जोन से भी श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे, जिससे यहां के लोगों को और ज्यादा खतरा हो सकता है. साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्र में होने की वजह से बदरीनाथ धाम में ऑक्सीजन की कमी अकसर बनी रहती है. ऐसे में पुजारियों और श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर पूजा करने में काफी दिक्कत होगी.

Last Updated : Jun 5, 2020, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.