ETV Bharat / state

जोशीमठ में भालू का आतंक, हमला कर व्यक्ति को किया घायल - चमोली में भालू ने किया हमला

भालुओं के आतंक से लोग डरे हुए हैं. जोशीमठ क्षेत्र में भालू एक माह के भीतर आधा दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर चुका है.

bear attack news in Chamoli
जोशीमठ में भालू का आतंक
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 1:58 PM IST

चमोली: जोशीमठ विकासखंड के पुलना गांव में देर रात भालू ने एक व्यक्ति को उसी के आंगन में हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. आसपास के लोगों के शोर मचाने के बाद भालू व्यक्ति को घायल अवस्था में छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती कराया, जहां मरीज की नाजुक स्थिति को देखते डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

पढ़ें- उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ से मैदान तक बढ़ेगा सर्दी का प्रकोप

जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 10 बजे पुलना गांव निवासी संतोष चौहान (45) पुत्र राजेन्द्र चौहान आंगन में ही बने टॉयलेट की तरफ से जा रहा था. तभी पहले से ही घात लगाकर बैठे भालू ने संतोष पर हमला कर दिया. संतोष ने शोर मचाया तो आस पड़ोस के लोग भी संतोष घर आ गए. भालू को देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया है. जिसके बाद भालू डरकर जंगल की ओर भाग गया.

बता दें कि जोशीमठ क्षेत्र में भालू एक माह के भीतर आधा दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर चुका हैं. भालुओं के बढ़ते हमलों को देखते हुए यहां के लोग दहशत में हैं. लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर भालुओं को पकड़ने की मांग की है.

चमोली: जोशीमठ विकासखंड के पुलना गांव में देर रात भालू ने एक व्यक्ति को उसी के आंगन में हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. आसपास के लोगों के शोर मचाने के बाद भालू व्यक्ति को घायल अवस्था में छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती कराया, जहां मरीज की नाजुक स्थिति को देखते डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

पढ़ें- उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ से मैदान तक बढ़ेगा सर्दी का प्रकोप

जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 10 बजे पुलना गांव निवासी संतोष चौहान (45) पुत्र राजेन्द्र चौहान आंगन में ही बने टॉयलेट की तरफ से जा रहा था. तभी पहले से ही घात लगाकर बैठे भालू ने संतोष पर हमला कर दिया. संतोष ने शोर मचाया तो आस पड़ोस के लोग भी संतोष घर आ गए. भालू को देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया है. जिसके बाद भालू डरकर जंगल की ओर भाग गया.

बता दें कि जोशीमठ क्षेत्र में भालू एक माह के भीतर आधा दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर चुका हैं. भालुओं के बढ़ते हमलों को देखते हुए यहां के लोग दहशत में हैं. लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर भालुओं को पकड़ने की मांग की है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.