ETV Bharat / state

इस बार दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए रहेगी ये खास व्यवस्था, सहायक नोडल अधिकारी किए नामित - CHAMOLI NIKAY CHUNAV

चमोली में नगर निकाय चुनाव में दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं को खास सुविधा मिलेगी. जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके.

Uttarakhand Nikay Election
उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2025, 12:08 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 12:13 PM IST

चमोली: नगर निकाय चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो, इसको लेकर इस बार चमोली जिले में विशेष व्यवस्था की गई है. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर निकाय चुनाव में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का शत प्रतिशत मतदान के लिए विशेष जागरूकता एवं प्रोत्साहन अभियान चलाया जा रहा है. चमोली की 10 निकायों में 250 दिव्यांग और 265 वरिष्ठ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

गौर हो कि प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए सियासत तेज है. प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं और जीत का दावा करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं निर्वाचन आयोग ने भी कमर कस ली है. जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा हेतु समस्त मतदान केंद्रों पर रैम्प, शौचालय, बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था की गई है. नोडल अधिकारी दिव्यांगजन/समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल ने बताया कि मतदान दिवस पर दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान में सहायता हेतु 18 व्हीलचेयर की व्यवस्था के साथ ही प्रत्येक मतदेय स्थल पर तीन से चार वालंटियर की तैनाती की गई है, जो दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान तक लाने और ले जाने में मदद करेंगे.

साथ ही प्रत्येक निकाय में दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है. वहीं कम नजर वाले दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर मैग्निफाइंग ग्लास की व्यवस्था भी की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों पर निकाय क्षेत्रों में दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देने के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं. नगर पालिका गोपेश्वर, पीपलकोटी व नंदानगर में सुनील नेगी, कर्णप्रयाग, गौचर, नंदप्रयाग व पोखरी में देवेंद्र सिंह पंवार, ज्योर्तिमठ में द्वारिका, गैरसैंण में रघुवीर लाल, थराली में राजेंद्र सिंह बिमोली को इसके लिए सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है.
पढ़ें- निकाय चुनाव की लड़ाई लैंड जिहाद पर आई, नैनीताल में डेमोग्राफी चेंज पर क्या बोले सीएम धामी?

चमोली: नगर निकाय चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो, इसको लेकर इस बार चमोली जिले में विशेष व्यवस्था की गई है. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर निकाय चुनाव में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का शत प्रतिशत मतदान के लिए विशेष जागरूकता एवं प्रोत्साहन अभियान चलाया जा रहा है. चमोली की 10 निकायों में 250 दिव्यांग और 265 वरिष्ठ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

गौर हो कि प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए सियासत तेज है. प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं और जीत का दावा करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं निर्वाचन आयोग ने भी कमर कस ली है. जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा हेतु समस्त मतदान केंद्रों पर रैम्प, शौचालय, बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था की गई है. नोडल अधिकारी दिव्यांगजन/समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल ने बताया कि मतदान दिवस पर दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान में सहायता हेतु 18 व्हीलचेयर की व्यवस्था के साथ ही प्रत्येक मतदेय स्थल पर तीन से चार वालंटियर की तैनाती की गई है, जो दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान तक लाने और ले जाने में मदद करेंगे.

साथ ही प्रत्येक निकाय में दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है. वहीं कम नजर वाले दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर मैग्निफाइंग ग्लास की व्यवस्था भी की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों पर निकाय क्षेत्रों में दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देने के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं. नगर पालिका गोपेश्वर, पीपलकोटी व नंदानगर में सुनील नेगी, कर्णप्रयाग, गौचर, नंदप्रयाग व पोखरी में देवेंद्र सिंह पंवार, ज्योर्तिमठ में द्वारिका, गैरसैंण में रघुवीर लाल, थराली में राजेंद्र सिंह बिमोली को इसके लिए सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है.
पढ़ें- निकाय चुनाव की लड़ाई लैंड जिहाद पर आई, नैनीताल में डेमोग्राफी चेंज पर क्या बोले सीएम धामी?

Last Updated : Jan 17, 2025, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.