चमोलीः नंदप्रयाग घाट डेढ़ लेन सड़क की मांग को लेकर विधानसभा घेराव के लिए गए आन्दोलनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के बाद अब मुकदमें भी दर्ज किए गए हैं, जिसमें क्षेत्र के लोगों और महिलाओं समेत आन्दोलन को समर्थन दे रहे लोगों के ऊपर भी आईपीसी की धाराओ में मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसके विरोध में आन्दोलनकारियों के द्वारा पुतला जलाया गया है.
38 आन्दोलनकारियों के ऊपर हुए मुकदमें के विरोध में घाट क्षेत्र में स्थानीय लोगों के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला जलाया गया. आन्दोलनकारी चरण सिंह नेगी ने कहा कि सरकार के इशारों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं. कोई भी आन्दोलनकारी अपनी जमानत नहीं करवाएगा और अगर पुलिस आन्दोलनकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी तो जेल के अंदर ही आन्दोलन और भूख हड़ताल शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः घाट आंदोलन: 11 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारी चरण सिंह की तबीयत बिगड़ी
नंदप्रयाग घाट डेढ़ लेन सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर शनिवार को 92वें दिन भी आन्दोलन जारी रहा, जबकि भूखहड़ताल के 56वें दिन गंडासू गांव के मोहन भंडारी ने धरनास्थल पर बैठकर भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है. वहीं, मोहन दानू, राजेन्द्र कठैत, कृष्णा मेंदोली और राम सिंह रावत भूख हड़ताल पर डटे हैं.