देहरादून/चमोली: उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश के चलते आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों तक बारिश आफत बन रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज भी प्रदेश बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपद में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (yellow alert in uttarakhand) जारी किया है.
प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. पहाड़ों में बारिश के बाद आफत तस्वीरें भी लगातार सामने आ रही है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास भारत के अंतिम गांव माणा से एक मरीज को 108 की मदद से जोशीमठ लाया गया. लामबगड़ के पास मार्ग बंद होने से एंबुलेंस नाला पार नहीं कर पाई.
मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने मरीज को नाला पार कराया और जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक मरीज को पहुंचाया. बताया जा रहा है कि माणा गांव के रहने वाले गब्बर सिंह बड़वाल को अचानक माइनर अटैक पड़ गया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.
पढ़ें- उत्तराखंड को आसमानी आपदा से जल्द मिलेगी राहत, बारिश का असर होगा कम
परिजनों ने आनन-फानन में मरीज को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन मार्ग बाधित होने से मरीज को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एसडीआरएफ की टीम ने मरीज को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने में मदद की, लेकिन रास्ते में ही मरीज ने दम तोड़ दिया.