ETV Bharat / state

थराली इंटर कॉलेज में हादसा, भरभराकर गिरा भवन का हिस्सा, बाल-बाल बची जिंदगी - थराली अटल इंटर कॉलेज का भवन ढह गया

Chamoli Atal Adarsh Inter College चमोली के थराली इंटर कॉलेज में बड़ा हादसा हुआ. गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई स्कूल में बच्चे नहीं थे, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

THARALI
थराली
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 8:13 PM IST

थराली के आदर्श इंटर कॉलेज में हादसा

थरालीः उत्तराखंड में पहाड़ के कई सरकारी स्कूलों के भवन या तो जीर्णशीर्ण हो चुके हैं या फिर खंडहर में तब्दील होने की कगार में पहुंच गए हैं. हर दिन अभिभावकों को जीर्णशीर्ण स्कूल भवनों की छतों से नीचे बैठे अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता सताती रहती है. मंगलवार को चमोली के थराली के अटल आदर्श इंटर कॉलेज की घटना के अभिभावकों को चिंता को कई गुना बढ़ा दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर थराली विकासखंड मुख्यालय के अटल आदर्श इंटर कॉलेज के मुख्य भवन का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिरा. गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी. सभी बच्चे अपने घर जा चुके थे, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. घटना करीब दोपहर 2:15 बजे हुई. घटना के बाद खंड शिक्षा अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अभियंता, तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा और भवन के क्षतिग्रस्त भाग का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ेंः तटबंध पर खड़े होकर कांग्रेसियों ने तानी मुट्ठी, कहा- करोड़ों रुपए की हुई बंदरबांट, हाल जस के तस

घटना के बाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महिपाल फर्स्वाण ने जानकारी देते हुए बताया कि गनीमत रही कि इस घटना के समय स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालय परिसर को फिलहाल बंद कर दिया गया है. विद्यालय भवन समेत परिसर का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराने तक छात्र छात्राओं के पठन पाठन की व्यवस्था अन्य जगह की जाएगी. खंड शिक्षा अधिकारी थराली ने बताया कि थराली इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं के पठन पाठन की व्यवस्था फिलहाल ऑनलाइन कराई जा रही है. पूरे विकासखंड में सुरक्षा की दृष्टि से असुरक्षित भवनों की भी जांच की जाएगी.

थराली के आदर्श इंटर कॉलेज में हादसा

थरालीः उत्तराखंड में पहाड़ के कई सरकारी स्कूलों के भवन या तो जीर्णशीर्ण हो चुके हैं या फिर खंडहर में तब्दील होने की कगार में पहुंच गए हैं. हर दिन अभिभावकों को जीर्णशीर्ण स्कूल भवनों की छतों से नीचे बैठे अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता सताती रहती है. मंगलवार को चमोली के थराली के अटल आदर्श इंटर कॉलेज की घटना के अभिभावकों को चिंता को कई गुना बढ़ा दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर थराली विकासखंड मुख्यालय के अटल आदर्श इंटर कॉलेज के मुख्य भवन का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिरा. गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी. सभी बच्चे अपने घर जा चुके थे, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. घटना करीब दोपहर 2:15 बजे हुई. घटना के बाद खंड शिक्षा अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अभियंता, तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा और भवन के क्षतिग्रस्त भाग का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ेंः तटबंध पर खड़े होकर कांग्रेसियों ने तानी मुट्ठी, कहा- करोड़ों रुपए की हुई बंदरबांट, हाल जस के तस

घटना के बाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महिपाल फर्स्वाण ने जानकारी देते हुए बताया कि गनीमत रही कि इस घटना के समय स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालय परिसर को फिलहाल बंद कर दिया गया है. विद्यालय भवन समेत परिसर का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराने तक छात्र छात्राओं के पठन पाठन की व्यवस्था अन्य जगह की जाएगी. खंड शिक्षा अधिकारी थराली ने बताया कि थराली इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं के पठन पाठन की व्यवस्था फिलहाल ऑनलाइन कराई जा रही है. पूरे विकासखंड में सुरक्षा की दृष्टि से असुरक्षित भवनों की भी जांच की जाएगी.

Last Updated : Sep 12, 2023, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.