चमोलीः कर्णप्रयाग में एक बोलेरो कार हादसे का शिकार हो गयी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल, घायल चालक का इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक, एक बोलेरो कार संख्या UK 11 TA 2206 कर्णप्रयाग अपर बाजार से सिमली की ओर जा रही थी. तभी सुभाषनगर मोहल्ले के पास अनियंत्रित हो गयी और मुख्य बाजार को जाने वाली सड़क पर आ गिरी. बोलेरो की चपेट में आने से एक स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को 3 महीने जेल की सजा, जानिये क्या है मामला
गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क किनारे ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे. सुभाष नगर भीड़भाड़ वाला मोहल्ला है. अमूमन यहां पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. अंधेरा ज्यादा होने की वजह से ज्यादातर लोग अपने घरों की ओर चले गए थे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि, सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी के ऊपर बोलेरो वाहन गिरने से स्कूटी को नुकसान पहुंचा है.
हादसे में वाहन में सवार 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया. देवेंद्र सिंह पंवार (50), बीएसएनएल कर्मचारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वाहन चालक मनीष सिंह (29) का जिला अस्पताल कर्णप्रयाग में इलाज चल रहा है.