थराली: ग्राम सिमलसैंण के नागरिकों ने कर्णप्रयाग-ग्वालदम सड़क पर सिमलसैंण गद्देरे में निर्मित मोटर वैली ब्रिज को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया और वहां मौजूद मकान बचाने की गुहार लगाई है. उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार को सौंपे एक ज्ञापन में सिमलसैंण की बुजुर्ग सुलोचना देवी ने कहा कि कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर सड़क पर सिमलसैंण में बीआरओ के द्वारा वैली ब्रिज बनाया गया है.
यह भी पढ़ें-BJP MLA कर्णवाल के बिगड़े बोल, किसान आंदोलन को लेकर दिया विवादित बयान
पीड़ित महिला का कहना है कि बीआरओ द्वारा पिछले बुधवार को मकान की नपाई की गई. जिससे लग रहा है कि मकान को बीआरओ द्वारा तोड़ा जा सकता है. ऐसे में उन्होंने एसडीएम से इस मकान को बचाने की गुहार लगाई है.