चमोली: एनएसयूआई ने राज्य सरकार पर खस्ताहाल शिक्षा व्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी के गंभीर आरोप लगाये. आज एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह भंडारी के नेतृत्व में गैरसैंण के मुख्य बाजार में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन भी किया.
एनएसयूआई के प्रदेश अध्य्क्ष मोहन भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी शासन के चार साल पूरे हो चुके हैं,लेकिन अभी तक सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किये हैं. बीजेपी ने सरकार बनने के 6 माह के भीतर सरकारी विभागों में सभी रिक्त पदों को भरने का वादा किया गया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
पढे़ं- हरिद्वार पहुंचे CM तीरथ, ₹130 करोड़ लागत की योजनाओं का किया लोकार्पण
साथ ही महाविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर भी बीजेपी सरकार ने वादा किया था , लेकिन आज भी कई महाविद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं. जिसके कारण छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. सरकार के 4 साल बीत जाने के बाद आज उत्तराखंड का युवा व छात्र खुद को ठगा महसूस कर रहा है.