चमोली: बदरीनाथ धाम में नगर पंचायत बदरीनाथ के कार्यालय के पास कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. नगर पंचायत ने मामले का संज्ञान लेते हुए 7 लोगों को नोटिस भेजा है. नोटिस में लिखा गया है कि अगर 7 दिनों के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो नगर पंचायत और प्रशासन खुद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा.
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बदरीनाथ धाम को केदारनाथ की तर्ज पर मास्टर प्लान के तहत विकसित करने की योजना है. मास्टर प्लान के तहत प्रशासन की ओर से चिह्नित कई सरकारी व गैर सरकारी भवनों को ध्वस्त किया जाना है. इन दिनों धाम में चिन्हीकरण का कार्य चल रहा है. चिन्हीकरण के दौरान राजस्व विभाग की टीम ने जब नगर पंचायत कार्यालय के समीप का जायजा लिया, तब नगर पंचायत के अधिकारियों को अतिक्रमण का पता चला.
बदरीनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय से कुछ दूरी पर कुछ महीने पहले भी अतिक्रमण किया गया था, जिसे नगर पंचायत और प्रशासन के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था. अब दोबारा इन्हीं लोगों द्वारा यहां अतिक्रमण की कोशिश की जा रही है. मामले में 7 लोगों को नोटिस भेजे हैं.
पढ़ें- उपनल कर्मियों के लिए खुशखबरी: नौकरी भी बची रहेगी, वेतन भी बढ़ेगा
इधर, एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी का कहना है कि यदि नोटिस के तहत निर्धारित तिथि तक लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन द्वारा उसे ध्वस्त कर दिया जाएगा.