मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता विनोद तावड़े के पास पैसा बांटने के आरोप लगे हैं. यह आरोप बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के नेता हितेंद्र ठाकुर ने लगाए हैं. हितेंद्र ठाकुर के इस गंभीर आरोप के बाद राजनीतिक माहौल काफी गरमा गया है और सभी दलों की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
इस बीच शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार और तावड़े की कड़ी आलोचना की और कहा कि इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए. तुलजा भवानी के दर्शन करने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा, "मैंने तुलजा भवानी से प्रार्थना की है कि राज्य के किसानों और आम लोगों के अच्छे दिन आएं और राज्य में अच्छी सरकार आए."
#WATCH | On Bahujan Vikas Aghadi accusing BJP of distributing money ahead of Nov 20 Maharashtra polls, Shiv Sena (UBT) leader Uddhav Thackeray says, " based on the evidence, action should be taken. otherwise, maharashtra will take action on its own..." pic.twitter.com/P9JCLagWVV
— ANI (@ANI) November 19, 2024
भ्रष्ट शासन खत्म हो
इस दौरान जब उद्धव ठाकरे से विनोद तावड़े द्वारा पैसे बांटने की घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कल पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जानलेवा हमला किया गया. इसके बाद मैं आपसे सुन रहा हूं कि विनोद तावड़े पैसे बांट रहे हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि राज्य में यह भ्रष्ट शासन खत्म हो. सबूतों के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो महाराष्ट्र खुद ही कार्रवाई करेगा.
बेबुनियाद हैं आरोप
वहीं, इस संबंध में भाजपा नेता प्रवीण दारेकेर ने कहा है कि ये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और गलत हैं. लोकसभा में हमारे खिलाफ नैरेटिव सेट किया गया था और अब फिर से विपक्ष माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है.
बीवीए के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक बीवीए के कार्यकर्ताओं ने विरार के मशहूर विवांता होटल में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक विनोद तावड़े के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हो जाता, वे होटल से नहीं जाएंगे. फिलहाल बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने विनोद तावड़े को होटल में घेर लिया है. हितेंद्र ठाकुर ने चुनाव अधिकारियों से भी बात की है. हितेंद्र ठाकुर ने यह भी कहा कि हम देखेंगे कि चुनाव आयोग इस पूरी घटना के संबंध में क्या कार्रवाई करता है.