ETV Bharat / state

PMGSY के तहत गांवों में बिछेगा सड़कों का जाल, दो अरब 15 करोड़ रुपये स्वीकृत - Mahendra Prasad Bhat

बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 29 सड़कों के लिए 2 अरब 15 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई है. ऐसे में इन सड़कों में से कई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है.

badrinath
प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 6:01 PM IST

चमोली: बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में 29 सड़कों के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो गया है. ऐसे में कई गांवों को सड़क मार्गों से जोड़ने के लिए पीएमजीएसवाई के तहत 2 अरब 15 करोड़ रुपये का फंड जारी हुआ है. इतना ही नहीं विभाग ने कई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया है.

इन दिनों बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट अपने गृह क्षेत्र पोखरी में मौजूद हैं. बीते दिनों बदरीनाथ विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भंडारी ने फेसबुक लाइव आकर बदरीनाथ के विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट पर आरोप लगाया कि वह उनके कार्यकाल के दौरान की स्वीकृत सड़कों पर अपनी वाहवाही लूट रहे हैं. जबकि, जोशीमठ विकासखंड की तपोवन, रिंगि, भविष्यबद्री सड़कों की स्वीकृति कांग्रेस सरकार के दौरान हुई थी, लेकिन वन विभाग की आपत्ति के कारण सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पाया था.

PMGSY के तहत गांवों में बिछेगा सड़कों का जाल.

पढ़ें: हल्द्वानी: चारधाम यात्रा को लेकर इंदिरा हृदयेश ने CM को दिया ये सुझा

वहीं, इसके जवाब में विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि सड़कों के बगैर गांवों का विकास संभव नहीं है. उनके द्वारा पोखरी विकासखंड की 10 सड़कें, दशोली विकासखंड की 9 सड़कें और जोशीमठ विकासखंड की 10 सड़कें स्वीकृत करवाई गई है. साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण के लिए प्रथम चरण के कार्यों के लिए 41 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दिलाई गई है. साथ ही अब पीएमजीएसवाई के तहत केंद्र से 2 अरब 15 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिल गई है.

चमोली: बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में 29 सड़कों के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो गया है. ऐसे में कई गांवों को सड़क मार्गों से जोड़ने के लिए पीएमजीएसवाई के तहत 2 अरब 15 करोड़ रुपये का फंड जारी हुआ है. इतना ही नहीं विभाग ने कई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया है.

इन दिनों बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट अपने गृह क्षेत्र पोखरी में मौजूद हैं. बीते दिनों बदरीनाथ विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भंडारी ने फेसबुक लाइव आकर बदरीनाथ के विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट पर आरोप लगाया कि वह उनके कार्यकाल के दौरान की स्वीकृत सड़कों पर अपनी वाहवाही लूट रहे हैं. जबकि, जोशीमठ विकासखंड की तपोवन, रिंगि, भविष्यबद्री सड़कों की स्वीकृति कांग्रेस सरकार के दौरान हुई थी, लेकिन वन विभाग की आपत्ति के कारण सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पाया था.

PMGSY के तहत गांवों में बिछेगा सड़कों का जाल.

पढ़ें: हल्द्वानी: चारधाम यात्रा को लेकर इंदिरा हृदयेश ने CM को दिया ये सुझा

वहीं, इसके जवाब में विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि सड़कों के बगैर गांवों का विकास संभव नहीं है. उनके द्वारा पोखरी विकासखंड की 10 सड़कें, दशोली विकासखंड की 9 सड़कें और जोशीमठ विकासखंड की 10 सड़कें स्वीकृत करवाई गई है. साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण के लिए प्रथम चरण के कार्यों के लिए 41 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दिलाई गई है. साथ ही अब पीएमजीएसवाई के तहत केंद्र से 2 अरब 15 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिल गई है.

Last Updated : Jul 2, 2020, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.