चमोली: कर्णप्रयाग में नेपाली मूल के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है. पुलिश ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र में सड़क के किनारे लगे होर्डिंग पर मनीष थापा (27) का शव लटका मलिा था. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या करके शव को वहां लटाया गया है. मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने कहा कि चौकी के सामने उसके पति ने फांसी लगाई है और किसी को पता न चले ऐसा हो नहीं सकता. उसके पति की हत्या की गई है. क्योंकि मनीष के शरीर पर चोट के निशान हैं.
पढ़ें- देहरादून पुलिस की अपील, बरसात में पिकनिक स्पॉट पर जाने से बचें
इस मामले में कर्णप्रयाग कोतवाली प्रभारी गिरीश चंद्र शर्मा ने कहा कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि मनीष के साथ मारपीट हुई है और उसने आत्महत्या नहीं की, बल्कि किसी ने उसकी हत्या कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों को पता चल पाएगा. पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.