ETV Bharat / state

थराली को डस्टबिन फ्री बनाने में फेल नगर पंचायत - Tharali dustbin free

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जहां एक ओर सरकार ने निकायों को डस्टबिन फ्री करने के आदेश दिए हैं, वहीं थराली नगर पंचायत शहर को डस्टबिन फ्री बनाने में फेल नजर आ रही है. नगर पंचायत थराली का सुस्त रवैया इस बात पर मुहर लगा रहा है. थराली नगर पंचायत को डस्टबिन फ्री करने में एक साल से भी अधिक का समय लग गया और अब भी नगर पंचायत थराली के बाजारों के अलग-अलग जगहों पर रखे कूड़ेदानों में पड़ी गंदगी स्वच्छ भारत मिशन पर नाकामी को दिखा रहा है.

Nagar Panchayat Tharali
Nagar Panchayat Tharali
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 2:55 PM IST

थराली: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जहां एक ओर सरकार ने निकायों को डस्टबिन फ्री करने के आदेश दिए हैं, वहीं थराली नगर पंचायत शहर को डस्टबिन फ्री बनाने में फेल नजर आ रही है. नगर पंचायत थराली का सुस्त रवैये इस बात पर मुहर लगा रहा है. नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल के मुताबिक स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा एक वर्ष पूर्व जारी आदेश के अनुसार नगर निकायों को डस्टबिन फ्री करने की कवायद शुरू की गई थी. लेकिन थराली नगर पंचायत को डस्टबिन फ्री करने में एक साल से भी अधिक का समय लग गया और अब भी नगर पंचायत थराली के बाजारों के अलग-अलग जगहों पर रखे कूड़ेदानों में पड़ी गंदगी स्वच्छ भारत मिशन पर नाकामी को दिखा रहा है.

पढ़ें: हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में आईटीबीपी जवान की मौत

वहीं, आलम ये है कि जिन कूड़ेदानों को नगर पंचायत ने वार्डो से हटा भी लिया है तो उन्हें भी शहरों में नई बनी पार्किंग में रखा गया है. साथ ही इस पार्किंग में डस्टबिन फ्री की मुहिम चलाने के बाद जो कूड़ेदान रखे गए हैं नगर पंचायत ने उन्हें कूड़े सहित ही पार्किंग में खराब हालात में रखा है, जिससे लोगों में रोष है.

थराली: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जहां एक ओर सरकार ने निकायों को डस्टबिन फ्री करने के आदेश दिए हैं, वहीं थराली नगर पंचायत शहर को डस्टबिन फ्री बनाने में फेल नजर आ रही है. नगर पंचायत थराली का सुस्त रवैये इस बात पर मुहर लगा रहा है. नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल के मुताबिक स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा एक वर्ष पूर्व जारी आदेश के अनुसार नगर निकायों को डस्टबिन फ्री करने की कवायद शुरू की गई थी. लेकिन थराली नगर पंचायत को डस्टबिन फ्री करने में एक साल से भी अधिक का समय लग गया और अब भी नगर पंचायत थराली के बाजारों के अलग-अलग जगहों पर रखे कूड़ेदानों में पड़ी गंदगी स्वच्छ भारत मिशन पर नाकामी को दिखा रहा है.

पढ़ें: हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में आईटीबीपी जवान की मौत

वहीं, आलम ये है कि जिन कूड़ेदानों को नगर पंचायत ने वार्डो से हटा भी लिया है तो उन्हें भी शहरों में नई बनी पार्किंग में रखा गया है. साथ ही इस पार्किंग में डस्टबिन फ्री की मुहिम चलाने के बाद जो कूड़ेदान रखे गए हैं नगर पंचायत ने उन्हें कूड़े सहित ही पार्किंग में खराब हालात में रखा है, जिससे लोगों में रोष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.