चमोली: घाट ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कनोल गांव के ग्रामीणों की बुधवार को 72 साल पुरानी मुराद पूरी हो गई. जिसके के लिए आजादी के बाद से संघर्ष कर रहे थे. बुधवार को पौड़ी गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने 10.60 किलोमीटर की सुतोल-कनोल सड़क का शिलान्यास किया.
सड़क का शिलान्यास करने के बाद सांसद रावत ने कनोल, सितेल, वादुक और गुलाड़ी गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और उन्होंने ग्रामीणों की सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिया.
पढ़ें- देहरादून: अतिक्रमण पर एक बार फिर होगी कार्रवाई, प्रशासन ने कसी कमर
बता दें कि घाट ब्लॉक के कनोल गांव के ग्रामीणों इस साल के अंत तक सड़क की सुविधा मिल जाएगी. वर्तमान में ग्रामीणों को अपने गांवों तक पहुंचने के लिये करीब 10 किमी की पैदल चलना पड़ता है. ऐसे में अब यहां सरकार की ओर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 582.02 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई, जिससे 10.06 किलोमीटर सितेल-कनोल सड़क का निर्माण होगा.
ऐसे में बुधवार को पौड़ी गढ़वाल सांसद ने पूजा-अर्चना कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
वहीं, सांसद रावत के क्षेत्र में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया. यहां आयोजित सभा में सांसद रावत ने कहा कि ग्रामीणों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए केंद्र और राज्य सराकर की ओर से सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. ऐसे में जल्द ही ग्रामीणों को इस सड़क का लाभ मिलेगा.