गैरसैंण: जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में हुये आतंकी हमले में गैरसैंण के कुनीगाड़ गांव के रहने वाले रुचिन सिंह रावत शहीद हो गये हैं. रुचिन के शहीद होने की खबर सुनते ही उनके निवास क्षेत्र में शोक की लहर है. कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने रुचिन के शहीद होने पर दुःख जताया है. उन्होंने कहा कि मां भारती के लिए बलिदान हुए अमर शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
सिर्फ 29 साल के थे रुचिन सिंह: कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुनीगाड़ के रहने वाले 9 पैरा कमांडो के जांबाज रुचिन सिंह रावत जम्मू कश्मीर के राजौरी में दुश्मनों से लोहा लेते हुये देश की खातिर शहीद हो गये हैं. अमर शहीद रुचिन सिंह गैरसैंण तहसील के कुनीगाड़ मल्ली गांव के रहने वाले थे. 29 वर्षीय शहीद रुचिन सिंह सन् 2011 में सेना का हिस्सा बने थे. उनका परिवार जम्मू के उधमपुर में रहता है. उनके परिवार में उनकी पत्नी और 4 वर्षीय बेटा है.
यह भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड का जवान रुचिन सिंह रावत शहीद, गैरसैंण में शोक की लहर
पूरे गांव में शोक की लहर: रुचिन के शहीद होने की खबर से उनके पैतृक गांव कुनीगाड़ में शोक की लहर है. गढवाल सांसद तीरथ सिंह व कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मां भारती के लिए वीर शहीदों का यह बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है. दरअसल पिछले महीने जम्मू में सेना के ट्रक पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गये थे. इन आतंकियों को खोजने के लिये सर्च अभियान चलाया गया था. जिसमें आतंकियों ने सामने से बम ब्लास्ट कर दिया, इसके तहत पांच जवान शहीद हो गये.