चमोली: नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के डेढ़ लाइन चौड़ीकरण को लेकर विकासखंड मुख्यालय घाट में आमरण अनशन चल रहा है. अब इसके समर्थन में क्षेत्र के 70 से अधिक गांवों के ग्रामीण भी आ गये हैं. आज सभी ने मिलकर जुलूस प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. जिस तरह ग्रामीण इस आंदोलन में शिरकत कर रहे हैं, उससे यह आंदोलन अब बड़ा रूप लेने लगा है. प्रदर्शन में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. आंदोलनकारियों ने साफ किया कि जब तक उनकी एकसूत्रीय मांग पर सरकार कार्रवाई नहीं करती तब तक आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.
गौरतलब है कि नंदप्रयाग घाट 19 किमी. मोटर मार्ग के डेढ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर नागरिक लंबे समय से आंदोलित हैं. आंदोलनकारियों का कहना है कि इस सड़क की चौड़ाई नौ मीटर की जानी जरूरी है. सड़क की स्थिति वर्तमान समय में काफी खराब है. अधिकतर स्थानों पर सड़क संकरी होने के कारण वाहन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है.
पढ़ें- अजीत डोभाल और अनिल बलूनी के गृहक्षेत्र की सड़कें बदहाल, कहीं गड्ढे, कहीं झाड़ियां
आंदोलनकारियों ने बताया कि कई बार इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए बीते डेढ़ महीने से यहां के लोग आंदोलन कर रहे हैं. मगर सरकार है कि उनकी सुनने को तैयार नहीं है. जिसके कारण क्षेत्रवासियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क के चौड़ीकरण को लेकर पूर्व में सीएम भी घोषणा कर चुके हैं.
पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर उत्तराखंड में सियासत तेज, कांग्रेस बोली- नहीं लगवाएंगे वैक्सीन
आज इस आंदोलन के समर्थन में क्षेत्र के 70 से अधिक गांवों के ग्रामीण भी आ गये हैं. आज सभी ने मिलकर जुलूस प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. आमरण अनशन स्थल पर एक जनसभा आयोजित की गई. जिसमें भाकपा माले नेता इंद्रेश मैखुरी, अंकित अछोली, रेखा देवी, मनीषा कठैत, ऊषा रावत, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मनोज कठैत, दर्शन सिंह रावत, आलम राम सहित कई ग्रामीणों ने संबोधित किया. प्रदर्शनकारियों को भोजन के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई है. व्यापारियों ने प्रदर्शनकारियों के भोजन के लिए लंगर की व्यवस्था की है.