थरालीः चमोली के थराली में आपदा प्रभावितों को सहायता राशि के चेक बांटे गए. थराली से बीजेपी विधायक मुन्नीदेवी शाह ने शुक्रवार को तहसील परिसर में देवाल विकासखंड के फल्दिया गांव के आपदा प्रभावितों को राहत राशि के चेक बांटे हैं.
विधायक मुन्नीदेवी शाह ने तहसील कार्यालय में फल्दिया गांव के 12 प्रभावितों को राहत राशि की दूसरी किस्त के रूप में 1 लाख 10 हजार रुपये के कुल 12 चेकों का वितरण किया. इस दौरान तहसीलदार थराली रवि शाह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इससे पहले पहली किस्त के रूप में 3 लाख का चेक दिया जा चुका है.
राहत राशि मिलने पर प्रभावितों ने भी क्षेत्रीय विधायक और सरकार का धन्यवाद देते हुए प्रभावित क्षेत्र में शीघ्र विद्युतीकरण की भी मांग की. दरअसल 8 अगस्त 2019 को बादल फटने से फल्दिया गांव में 12 परिवारों के आवासीय मकान जमींदोज हो गए थे. इन 12 प्रभावित परिवारों को मकान का पूरा मुआवजा यानी कुल 4 लाख 10 हजार की राहत राशि सरकार द्वारा आपदा मद से दी जा चुकी है, जिस पर प्रभावितों ने सरकार का आभार जताया है.
ये भी पढे़ंः चमोली में सी-ग्रेड सेब का MSP घोषित, जानें किसानों को मिलेगी कितनी कीमत ?
काश्तकारों को बांटे फ्री औषधि पौधेः अलकनंदा वन प्रभाग थराली की ओर से वन विश्राम गृह थराली परिसर में थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह और डीएफओ सर्वेश दुबे की उपस्थिति में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों सहित वन सरपंचों और स्थानीय काश्तकारों को निःशुल्क औषधीय पौधों का वितरण किया गया.
आयोजित 'आयुष आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत औषधीय पौधों की जानकारी देते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने इनके रख रखाव और महत्व संबंधी जानकारी स्थानीय काश्तकारों और स्वयं सहायता समूह से जुड़े लोगों को देते हुए औषधीय पौधों की खेती के गुर भी सिखाए.
कार्यक्रम में आंवला, तेजपत्ता, हरड़, बेहड़, दाड़िम जैसे औषधीय पौधों का वितरण करते हुए इनके संरक्षण का भी संकल्प लिया गया. वहीं, थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह और प्रभागीय वनाधिकारी अलकनंदा वन प्रभाग सर्वेश दुबे ने भी काश्तकारों से ज्यादा से ज्यादा औषधीय पौधों की खेती करने की अपील करते हुए कहा कि औषधीय पौधों की खेती काश्तकारों की आर्थिकी को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हो सकता है.