चमोली: बीते तीन दिन से लापता सेना के जवान का शव गहरी खाई में से मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया है. जवान की कार भी खाई में गिर हुई थी.
पुलिस से मुताबिक, कुछ दिनों पहले किशोर सती (34) पुत्र गोपाल दत्त सती निवासी देहरादून अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पीपलकोटी के समीप मायापुर में अपने ससुराल आया था. 22 नवंबर शाम को किशोर अपनी कार से जोशीमठ जाने की बात कहकर ससुराल से निकला था. किशोर जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे फोन किया है, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया है. परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिली.
पढ़ें- बेरीनाग में कोरोना से तीन नए मामले मिले, टिहरी में संक्रमित मरीज की मौत
वहीं, मंगलवार को टंगणी गांव के ग्रामीणों ने बदरीनाथ हाईवे पर खाई में एक कार गिरी होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचे देखा तो कार में किशोर का शव था. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना रविवार रात 11 बजे लगभग की बताई गई है. वहीं, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि दुर्घटना की जांच शुरू की जा रही है.