थराली: बीती छह मार्च को नारायणबगड़ विकास खंड के खनसर से लापता हुए रंजित बिष्ट का शव जमीन में दबा मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बिष्ट के ससुर ने गैरसैंण थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
बिष्ट के ससुर ने पुलिस का बताया था कि उनका दामाद ठेकेदार कैलाश थपलियाल के साथ ड्राइवर है. बिष्ट ने छह मार्च को रात 10 बजे अपनी पत्नी को फोन किया था. तब उसने कहा था कि वो घर आएगा, लेकिन सात मार्च से रंजीत से उसका फोन लगातार बंद आ रहा है. न ही वह होली पर घर आया.
पढ़ें- देहरादून: झंडा जी मेले में हुआ बड़ा हादसा, नौ लोग गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने शव के आधार पर जब शुक्रवार दोपहर को गंडीक गांव में काम करने वाले रंजित के साथियों से पूछताछ की तो उन्होंने पूरा सच्चाई बता दी. उन्होंने ही रंजीत की हत्या के बाद उसका शव जमीन में दबा दिया था.
घटना स्थल राजस्व क्षेत्र में होने के चलते राजस्व पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. नारायणगड़ के चौकी प्रभारी निरीक्षक आरएन ब्यास और राजस्व निरीक्षक मनीष रावत ने मौके से ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अभी भी एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश में राजस्व पुलिस जुटी हुई है.