चमोली: सरकार प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लाख दावे कर ले, लेकिन धरातल पर ये दावे हवा हवाई होते दिख रहे हैं. ताजा मामला चमोली जिले के जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां प्रसुता ने मृत बच्चे को जन्म दिया. वहीं हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर किया, लेकिन 108 एंबुलेंस के नहीं आने पर प्रसुता ने स्वास्थ्य केंद्र में ही दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि प्रसुता बसंती देवी नेपाल मूल की थी, जो जोशीमठ में रहती थी. बसंती देवी प्रसव के लिए जोशीमठ अस्पताल पहुंची. जहां उन्होंने मृत बच्चे को जन्म दिया. वहीं अधिक रक्त बहने के कारण उसकी हालत काफी बिगड़ गई. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर किया, लेकिन 108 को सूचना देने के बावजूद कोई भी एंबुलेंस अस्पताल नहीं पहुंची. वहीं समय बीतने के साथ साथ महिला की हालत और भी खराब होती चली गई. जिससे उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़े: रोजगार को लेकर आंदोलनरत ग्रामीण, रेलवे ने मांगा 15 दिनों का वक्त
सीएचसी प्रभारी डॉ. संजय गुप्ता का कहना है कि महिला का अधिक रक्तस्राव हो गया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. वहीं चमोली सीएमओ डॉ. केके सिंह ने कहा कि यदि डिलीवरी के दौरान लापरवाही हुई होगी तो कार्रवाई की जाएगी. 108 क्यों नहीं पहुंची इसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.