ETV Bharat / state

हिमक्रीड़ा स्थल औली में उमड़ रहा पर्यटकों का हुजूम, GMVN की अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी - विंटर गेम्स 2022

औली एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है. यहां पर्यटक स्कीइंग और बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि आगामी 15 जनवरी तक औली में होटलों की बुकिंग फुल हो चुकी है, लेकिन पर्यटक और स्थानीय लोग कूड़े की समस्या को लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम से नाराज नजर आ रहे हैं.

auli snowfall video
औली में स्कीइंग
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 8:01 PM IST

चमोलीः विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में बर्फबारी और स्कीइंग का लुत्फ उठाने के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचने लगे हैं, लेकिन औली में अव्यवस्थाओं का अंबार भी देखने को मिल रहा है. जिसे लेकर पर्यटक और स्थनीय लोग गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) की कार्यशैली से खासे नाराज हैं.

बीते दिनों हुई औली में बर्फबारी के बाद यहां पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक औली पहुंचकर रोपवे, चीयर कार और स्कीइंग का आनंद ले रहे हैं. औली में कृत्रिम झील भी इन दिनों पानी से लबालब है. आगामी 15 जनवरी तक औली में होटलों की बुकिंग फुल हो चुकी है. जिससे होटल व्यवसायियों के चहरे खिले हुए हैं. पर्यटकों का कहना है कि औली पहुंचकर उन्होंने बर्फ का खूब आनंद लिया.

औली में उमड़ रहा पर्यटकों का हुजूम.

ये भी पढ़ेंः औली विंटर गेम्स की तारीखों का एलान, 7 फरवरी से शुरू होंगे 3 दिवसीय खेल

बुग्याल में बिखरा कूड़ाः बता दें कि औली में स्कीइंग और बर्फबारी का आनंद लेने के लिए देश दुनिया से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. औली में रोपवे, स्कीइंग (skiing in auli), चीयर कार संचालन का जिम्मा गढ़वाल मंडल विकास निगम के पास है, लेकिन पर्यटकों के पहुंचने के बाद यहां जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. स्थनीय लोगों का कहना है कि यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए शौचालय की व्यवस्था तक नहीं है. साथ ही औली में कूड़ेदानों की व्यवस्थाएं न होने के कारण कूड़ा बुग्यालों में बिखरा रहता है.

औली में विंटर गेम्सः औली में होने वाले विंटर गेम्स 2022 (Auli Winter Games 2022) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. विंटर गेम्स तीन दिन चलेंगे. 7 से 9 फरवरी तक औली की बर्फीली ढलान पर इन खेलों का रोमांच देखने को मिलेगा. जिला प्रशासन ने गेम्स को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. शीतकालीन खेलों में जूनियर व सीनियर अल्पाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस समय औली में कई जगहों पर बर्फ जमी हुई है. वहीं, औली ढलान में भी हिमपात होता है. आयोजकों को जनवरी में अच्छी बर्फबारी की उम्मीद है, जिससे विंटर गेम्स रोमांचक होंगे.

ये भी पढ़ेंः नेलांग-जाडुंग गांव को दोबारा बसाने की कवायद महज घोषणा तक सीमित, ग्रामीणों ने मांगा मुआवजा

औली के मुख्य आकर्षण: औली में स्कीइंग, त्रिशूल पीक, औली रोपवे, गोरसों बुग्याल, क्वानि बुग्याल, औली में ट्रैकिंग-कैंपिंग, चेनाब लेक और औली केबल कार मुख्य आकर्षण का केंद्र है. औली एशिया की सबसे लंबी और सबसे ऊंची केबल कार में से एक है, जो कुल चार किलोमीटर की दूरी तय करती है और समुद्र तल से 3010 मीटर की ऊंचाई पर चलती है. निचला स्टेशन जोशीमठ है, जहां से औली पहुंचने में 25 मिनट का समय लगता है . इसमें 10 टावर हैं और एक बार में 25 यात्री ले जा सकते हैं.

चमोलीः विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में बर्फबारी और स्कीइंग का लुत्फ उठाने के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचने लगे हैं, लेकिन औली में अव्यवस्थाओं का अंबार भी देखने को मिल रहा है. जिसे लेकर पर्यटक और स्थनीय लोग गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) की कार्यशैली से खासे नाराज हैं.

बीते दिनों हुई औली में बर्फबारी के बाद यहां पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक औली पहुंचकर रोपवे, चीयर कार और स्कीइंग का आनंद ले रहे हैं. औली में कृत्रिम झील भी इन दिनों पानी से लबालब है. आगामी 15 जनवरी तक औली में होटलों की बुकिंग फुल हो चुकी है. जिससे होटल व्यवसायियों के चहरे खिले हुए हैं. पर्यटकों का कहना है कि औली पहुंचकर उन्होंने बर्फ का खूब आनंद लिया.

औली में उमड़ रहा पर्यटकों का हुजूम.

ये भी पढ़ेंः औली विंटर गेम्स की तारीखों का एलान, 7 फरवरी से शुरू होंगे 3 दिवसीय खेल

बुग्याल में बिखरा कूड़ाः बता दें कि औली में स्कीइंग और बर्फबारी का आनंद लेने के लिए देश दुनिया से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. औली में रोपवे, स्कीइंग (skiing in auli), चीयर कार संचालन का जिम्मा गढ़वाल मंडल विकास निगम के पास है, लेकिन पर्यटकों के पहुंचने के बाद यहां जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. स्थनीय लोगों का कहना है कि यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए शौचालय की व्यवस्था तक नहीं है. साथ ही औली में कूड़ेदानों की व्यवस्थाएं न होने के कारण कूड़ा बुग्यालों में बिखरा रहता है.

औली में विंटर गेम्सः औली में होने वाले विंटर गेम्स 2022 (Auli Winter Games 2022) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. विंटर गेम्स तीन दिन चलेंगे. 7 से 9 फरवरी तक औली की बर्फीली ढलान पर इन खेलों का रोमांच देखने को मिलेगा. जिला प्रशासन ने गेम्स को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. शीतकालीन खेलों में जूनियर व सीनियर अल्पाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस समय औली में कई जगहों पर बर्फ जमी हुई है. वहीं, औली ढलान में भी हिमपात होता है. आयोजकों को जनवरी में अच्छी बर्फबारी की उम्मीद है, जिससे विंटर गेम्स रोमांचक होंगे.

ये भी पढ़ेंः नेलांग-जाडुंग गांव को दोबारा बसाने की कवायद महज घोषणा तक सीमित, ग्रामीणों ने मांगा मुआवजा

औली के मुख्य आकर्षण: औली में स्कीइंग, त्रिशूल पीक, औली रोपवे, गोरसों बुग्याल, क्वानि बुग्याल, औली में ट्रैकिंग-कैंपिंग, चेनाब लेक और औली केबल कार मुख्य आकर्षण का केंद्र है. औली एशिया की सबसे लंबी और सबसे ऊंची केबल कार में से एक है, जो कुल चार किलोमीटर की दूरी तय करती है और समुद्र तल से 3010 मीटर की ऊंचाई पर चलती है. निचला स्टेशन जोशीमठ है, जहां से औली पहुंचने में 25 मिनट का समय लगता है . इसमें 10 टावर हैं और एक बार में 25 यात्री ले जा सकते हैं.

Last Updated : Dec 20, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.