ETV Bharat / state

जंगल की आग से कई मकान हुए राख, गौशालाओं में बंधे पशुओं की भी हुई मौत

जंगल की आग अचानक रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई, जिससे कई मकान जलकर खाक हो गए. साथ ही गौशाएं जलने से उसके भीतर बंधे मवेशियों की आग से जलकर मौत हो गई है.

tharali
जंगल की आग में कई मकान जलकर राख
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 6:03 PM IST

थराली: देवाल विकासखंड के लोहाजंग से कुछ ही दूरी पर जंगल की आग अचानक ग्रामीणों के मकान तक पहुंच गई. इस दौरान एक मकान में लगी आग से उसके भीतर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, मकान में बनी गौशाला में भी आग लग गई और उसके भीतर बंधे मवेशियों की भी आग की चपेट में आने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है.

जंगलों में लगी आग में ग्रामीण खीमराम का मकान भी चपेट में आ गया. इस घटना में ग्रामीण के घर के भीतर रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. साथ ही मकान में बनी गौशाला में भी आग लग गई, जिससे एक गाय और एक भैंस की आग की चपेट में आने से मौत हो गई है. उधर ग्रामीण गब्बर राम के भी घर में आग लग गई. सारा सामान जलकर खाक हो गया. साथ ही एक गाय और 2 बैलों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: पूर्णागिरि धाम में 4G सेवा की शुरुआत, सीएम ने वर्चुअली किया शुभारंभ

ग्रामीण धनीराम की एक भैंस, 2 बैल, एक गाय और भैंस का बछड़ा आग की चपेट में आ गया. उधर, नारायण सिंह, मोहन सिंह और धनीराम के मकानों में आग लगी है. घर के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा रहा है कि जंगल में अज्ञात लोगों ने आग लगाई गई थी. वहीं आग रिहायशी इलाकों में पहुंच गई. इस घटना में ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: बंशीधर भगत ने स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्थाओं की अधिकारियों से ली जानकारी

वहीं, वन क्षेत्राधिकारी देवाल त्रिलोक सिंह बिष्ट ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जंगल में आग लगाई गई थी. आग रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई, जिसके कारण कई ग्रामीणों के घर में आग लग गई. गौशालाओं में भी आग लगने से उसके भीतर बंधे मवेशियों की जलकर मौत हुई है. साथ ही आग लगने से ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ है. फिलहाल आस पड़ोस के लोगों से जंगल में आग लगाने वाले व्यक्ति के बारे पता लगाया जा रहा है.

थराली: देवाल विकासखंड के लोहाजंग से कुछ ही दूरी पर जंगल की आग अचानक ग्रामीणों के मकान तक पहुंच गई. इस दौरान एक मकान में लगी आग से उसके भीतर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, मकान में बनी गौशाला में भी आग लग गई और उसके भीतर बंधे मवेशियों की भी आग की चपेट में आने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है.

जंगलों में लगी आग में ग्रामीण खीमराम का मकान भी चपेट में आ गया. इस घटना में ग्रामीण के घर के भीतर रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. साथ ही मकान में बनी गौशाला में भी आग लग गई, जिससे एक गाय और एक भैंस की आग की चपेट में आने से मौत हो गई है. उधर ग्रामीण गब्बर राम के भी घर में आग लग गई. सारा सामान जलकर खाक हो गया. साथ ही एक गाय और 2 बैलों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: पूर्णागिरि धाम में 4G सेवा की शुरुआत, सीएम ने वर्चुअली किया शुभारंभ

ग्रामीण धनीराम की एक भैंस, 2 बैल, एक गाय और भैंस का बछड़ा आग की चपेट में आ गया. उधर, नारायण सिंह, मोहन सिंह और धनीराम के मकानों में आग लगी है. घर के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा रहा है कि जंगल में अज्ञात लोगों ने आग लगाई गई थी. वहीं आग रिहायशी इलाकों में पहुंच गई. इस घटना में ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: बंशीधर भगत ने स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्थाओं की अधिकारियों से ली जानकारी

वहीं, वन क्षेत्राधिकारी देवाल त्रिलोक सिंह बिष्ट ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जंगल में आग लगाई गई थी. आग रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई, जिसके कारण कई ग्रामीणों के घर में आग लग गई. गौशालाओं में भी आग लगने से उसके भीतर बंधे मवेशियों की जलकर मौत हुई है. साथ ही आग लगने से ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ है. फिलहाल आस पड़ोस के लोगों से जंगल में आग लगाने वाले व्यक्ति के बारे पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.