चमोली: घाट विकासखंड स्थित उस्तोली मोटरमार्ग पर एक लोडर वाहन असंतुलित होकर 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में चालक को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
दरअसल, उस्तोली गांव के पास एक लोडर वाहन चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन बेकाबू होकर 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. उस्तोली के ग्राम प्रधान महावीर सिंह ने बताया कि वाहन चालक का नाम लक्ष्मण सिंह है. वो वाहन पर सामान लादकर घाट बाजार से गांव जा रहा था और इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.
ये भी पढ़ें: पहली बार ड्रोन से आतंकी हमला, जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट में 5 मिनट के अंदर 2 ब्लास्ट
सड़क संकरी होने के कारण अचानक वाहन वाहन अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में गिर गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चालक को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक उपचार देने के बाद चालक की हालत में कोई सुधार नहीं होता देख डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.