थरालीः चमोली के थराली में लॉकडाउन के दौरान सील लगी शराब की दुकान से शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है. वहीं आबकारी विभाग भी जिलाधिकारी की ओर से कार्रवाई की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा है.
बता दें कि ग्वालदम स्थित शराब व्यापारी ने दुकान में लगी सील के साथ छेड़छाड़ करते हुए दुकान खोली और खुलेआम शराब बेची. वहीं स्थानीय लोगों ने शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया. जिसके बाद आबकारी विभाग ने जांच की. वहीं आबकारी विभाग के जांच में भी स्टॉक के साथ छेड़छाड़ की बात सही साबित हुई.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में जिला विकास प्राधिकरण की कार्रवाई, दो दुकानें सील
हालांकि आबकारी विभाग भी जिलाधिकारी की तरफ से कार्रवाई की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा है. वहीं अब लोग शराब व्यापारी और आबकारी विभाग की मिलीभगत की बात कह रहे हैं.