थराली/नारायणबगड़: पहाड़ों पर लगातार मूसलाधार बारिश के बाद चटख धूप की वजह से पहाड़ों के दरकने का सिलसिला जारी है. नारायणबगड़-परखाल मोटरमार्ग पर जाख गांव के पास भूस्खलन हुआ है. पहाड़ी दरकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आप दंग रह जाएंगे.
यह वीडियो नारायणबगड़ विकासखंड के जाख गांव का बताया जा रहा है. चल्यापाणी के पास सड़क किनारे की चट्टान ताश के पत्तों की तरह ढह गयी. चट्टान टूटने की तस्वीरें वहां खड़े वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लीं. चट्टान गिरने का ये वीडियो दिल दहला देने वाला है.
पढ़ें- बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से रुद्रप्रयाग तहस-नहस, तस्वीरें देखकर लगेगा डर
पहाड़ी दरकने के बाद नारायणबगड़-परखाल मोटरमार्ग ब्लॉक हो गया है. हालांकि, इस दौरान गनीमत रही कि कोई भी वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. मोटरमार्ग बंद होने से राहगीरों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है.