थराली: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश ने कोहराम मचा रखा है. कर्णप्रयाग-थराली मार्ग के निकट सुनला पेट्रोल पंप के पास मलबा आने और दो बड़े बोल्डर गिरने से मार्ग बाधित हो गया. मार्ग बाधित होने से दोनों ओर वाहन फंसे हुए हैं. आपको बता दें कि 18 जून से थराली से कर्णप्रयाग तक राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हुआ है.
कर्णप्रयाग-थराली मार्ग पहले भी मलबा और बोल्डर आने के कारण बाधित हो गया था. बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद थराली से नारायणबगड़ तक देर रात आवाजाही के लिए मार्ग खोल दिया था. लेकिन आज सुबह फिर एक बार पेट्रोल पंप के समीप बोल्डर गिरने से मार्ग बंद हो गया है. इससे वाहन चालकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, संसाधनों के अभाव में बीआरओ सवालों के घेरे में है. बीआरओ के पास इस समय उचित संसाधन न होने से 60 घंटे से भी अधिक का समय राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने में लगा था. लेकिन एक बार राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है.
पढ़ें: अल्मोड़ा-सेराघाट-बेरीनाग मार्ग 14 घंटे से बंद, खोलने में PWD नाकाम
बीआरओ की ओर से बड़े-बड़े बोल्डरों को विस्फोटक पदार्थ से तोड़ा जा रहा है. इससे यहां के आवासीय मकानों के साथ कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा है. लेकिन बीआरओ अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है. यहां आवाजाही करने वाले राहगीर अपनी जान हथेली पर रखकर आवाजाही करने को मजबूर हैं. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से आम जनमानस को पैदल ही आवाजाही करनी पड़ रही है.