ETV Bharat / state

चमोली में तूफान की वजह से उड़ी कई घरों की छत, बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें - चमोली न्यूज

चमोली में तूफान की वजह से उड़ी कई घरों की छत, आवासीय घरों की छतें उड़ने से ग्रामीणों को रातभर खुले आसमान के नीचे गुजारी रात.

चमोली में तूफान की वजह से उड़ी कई घरों की छत
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 9:59 PM IST

चमोलीः लगातार हो रही बर्फवारी ग्रामीणों के लिए मुसीबतों का सबब बना हुआ है. बीते गुरुवार रात को तूफान चलने से घाट क्षेत्र के कनोल गांव में चार आवासीय घरों की छतें उड़ गई. जिससे ग्रामीणों को रातभर खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ी. साथ ही बर्फबारी होने से घरों में रखी खाद्य सामग्री के साथ अन्य सामान भीगने से खराब हो गया. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.


जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को शाम को घाट विकासखंड के कनोल गांव में भारी बर्फबारी और तूफान से चार ग्रामीणों के आवासीय मकानों की छतें उड़ गई. पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने खुले आसमान के नीचे रात गुजारी. ग्रामीण राजेंद्र सिंह ने बताया कि छत उड़ जाने से घरों के अंदर रखी खाद्य सामग्री और अन्य सामान बर्फ और बारिश से भीगने से खराब हो गया है. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी. कनोल गांव में आवासीय घरों में तूफान से नुकसान की खबर सुनकर राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है.

undefined
चमोली में तूफान से उड़ी घरों की छत
undefined


तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ ने बताया कि कनोल गांव सड़क मार्ग से 12 किलोमीटर पैदल दूरी पर है. घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने संबंधित राजस्व उपनिरिक्षक को टीम के साथ गांव के लिए रवाना कर दिया है. साथ ही बताया कि क्षतिपूर्ति का जायजा लेने के बाद प्रभावितों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी.

चमोलीः लगातार हो रही बर्फवारी ग्रामीणों के लिए मुसीबतों का सबब बना हुआ है. बीते गुरुवार रात को तूफान चलने से घाट क्षेत्र के कनोल गांव में चार आवासीय घरों की छतें उड़ गई. जिससे ग्रामीणों को रातभर खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ी. साथ ही बर्फबारी होने से घरों में रखी खाद्य सामग्री के साथ अन्य सामान भीगने से खराब हो गया. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.


जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को शाम को घाट विकासखंड के कनोल गांव में भारी बर्फबारी और तूफान से चार ग्रामीणों के आवासीय मकानों की छतें उड़ गई. पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने खुले आसमान के नीचे रात गुजारी. ग्रामीण राजेंद्र सिंह ने बताया कि छत उड़ जाने से घरों के अंदर रखी खाद्य सामग्री और अन्य सामान बर्फ और बारिश से भीगने से खराब हो गया है. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी. कनोल गांव में आवासीय घरों में तूफान से नुकसान की खबर सुनकर राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है.

undefined
चमोली में तूफान से उड़ी घरों की छत
undefined


तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ ने बताया कि कनोल गांव सड़क मार्ग से 12 किलोमीटर पैदल दूरी पर है. घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने संबंधित राजस्व उपनिरिक्षक को टीम के साथ गांव के लिए रवाना कर दिया है. साथ ही बताया कि क्षतिपूर्ति का जायजा लेने के बाद प्रभावितों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी.

स्लग-तूफान से उड़ी छते
रिपोर्ट-लक्ष्मण राणा-चमोली
एंकर-चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बर्फवारी अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनने लगी है ,कल देर रात हुई बर्फवारी के बाद उमड़े तूफान से विकासखंड घाट स्थित कनोल गांव में ग्रामीणों के घरों की छतें उड़ गई।
बीओ 1-गुरुवार देर सांय को चमोली में विकासखण्ड घाट स्थित कनोल गांव में भारी बर्फवारी और तूफान से 4 ग्रामीणों के आवासीय मकानो की छतें उड़ गई ,लोगो ने रातभर खुले आसमान के नीचे रात गुजारी ग्रामीणों का कहना है कि छत उड़ जाने से घरो के अंदर रखी खाद्य सामग्री और सामान भी बर्फ और बारिश के पानी से भीगने से खराब हो गया है ।
बाईट-राजेन्द्र सिंह-ग्रामीण
फाइनल बीओ-कनोल गांव में आवासीय घरो में तूफान से नुकसान की खबर सुनकर राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है ,तहसीलदार चमोली सोहन सिंह रांगड़ ने बताया कि कनोल गांव सड़क मार्ग से 12 किलोमीटर पैदल है ,घटना की सूचना मिलते है ,सम्बन्धित राजस्व उपनिरिक्षक को टीम के साथ कनोल गांव के लिए रवाना कर दिया है,क्षतिपूर्ति का मुआवना कर प्रभावितो को राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।
बाईट-सोहन सिंह रांगड़ --तहसीलदार चमोली
नोट-विस्वल से वॉइस ओवर हटा दीजियेगा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.