चमोलीः लगातार हो रही बर्फवारी ग्रामीणों के लिए मुसीबतों का सबब बना हुआ है. बीते गुरुवार रात को तूफान चलने से घाट क्षेत्र के कनोल गांव में चार आवासीय घरों की छतें उड़ गई. जिससे ग्रामीणों को रातभर खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ी. साथ ही बर्फबारी होने से घरों में रखी खाद्य सामग्री के साथ अन्य सामान भीगने से खराब हो गया. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.
जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को शाम को घाट विकासखंड के कनोल गांव में भारी बर्फबारी और तूफान से चार ग्रामीणों के आवासीय मकानों की छतें उड़ गई. पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने खुले आसमान के नीचे रात गुजारी. ग्रामीण राजेंद्र सिंह ने बताया कि छत उड़ जाने से घरों के अंदर रखी खाद्य सामग्री और अन्य सामान बर्फ और बारिश से भीगने से खराब हो गया है. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी. कनोल गांव में आवासीय घरों में तूफान से नुकसान की खबर सुनकर राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है.
तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ ने बताया कि कनोल गांव सड़क मार्ग से 12 किलोमीटर पैदल दूरी पर है. घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने संबंधित राजस्व उपनिरिक्षक को टीम के साथ गांव के लिए रवाना कर दिया है. साथ ही बताया कि क्षतिपूर्ति का जायजा लेने के बाद प्रभावितों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी.