चमोलीः जोशीमठ विकासखंड के हेलंग में एक आवासीय मकान ढह गया है. जिसमें 7 लोग दब गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तीन लोगों का रेस्क्यू कर लिया है. जबकि, बाकी लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना है. उधर, यमकेश्वर के मोहनचट्टी में मलबे में दबे 2 शव बरामद कर लिया गया है.
चमोली पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के मुताबिक, जोशीमठ विकासखंड के हेलंग में क्रशर प्लांट के पास एक आवासीय मकान गिर गया. जिसमें 7 मजदूर दब गए. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया है. जो सर्चिंग और रेस्क्यू अभियान चला रही है. अभी तक 2 महिला और 1 पुरुष का रेस्क्यू कर लिया गया है. जिन्हें एंबुलेंस से सीएचसी जोशीमठ भेज दिया गया है. अभी भी 4 लोग मलबे में फंसे हैं. जिन्हें एसडीआरएफ और पुलिस के जवान रेस्क्यू कर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
-
Uttarakhand | A house collapsed in Hailang village of Joshimath development block. Two people have been rescued safely by police and SDRF, two-three people are feared trapped. A search and rescue operation is underway.: Chamoli SP Pramendra Dobol
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Uttarakhand | A house collapsed in Hailang village of Joshimath development block. Two people have been rescued safely by police and SDRF, two-three people are feared trapped. A search and rescue operation is underway.: Chamoli SP Pramendra Dobol
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 15, 2023Uttarakhand | A house collapsed in Hailang village of Joshimath development block. Two people have been rescued safely by police and SDRF, two-three people are feared trapped. A search and rescue operation is underway.: Chamoli SP Pramendra Dobol
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 15, 2023
चमोली एसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि रेस्क्यू किए गए मजदूरों की हालत स्थिर है. तीनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में चल रहा है. बाकी दबे लोगों का एसडीआरएफ के रेस्क्यू जारी है. उन्होंने बताया कि यह हादसा करीब 8 बजकर 30 मिनट पर हुआ.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के मद्महेश्वर धाम में फंसे कई तीर्थयात्री, रस्सियों के सहारे अबतक 60 लोगों का रेस्क्यू
मोहनचट्टी में 2 शव बरामदः बीती 14 अगस्त को यमकेश्वर विकासखंड के मोहनचट्टी (जोगियाना) में अतिवृष्टि से भूस्खलन हो गया था. जिसकी चपेट में रिजॉर्ट आ गया था. जिसमें कुछ लोग दब गए थे. हालांकि, कल ही एक बच्ची का रेस्क्यू कर लिया गया था. इसके बाद एक शव बरामद किया गया था. बाकी लोगों के रेस्क्यू के लिए 15 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम, एडवांस सर्चिंग उपकरणों (थर्मल इमेजिंग कैमरा, विक्टिम लोकेटिंग डिवाइस इत्यादि) के साथ घटनास्थल पर पहुंची.
वहीं, आज यानी 15 अगस्त को इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने युद्ध स्तर पर एडवांस उपकरणों के साथ सर्चिंग ऑपरेशन चलाया. इस दौरान टीम ने 2 शव बरामद किए. जिसमें एक महिला और एक पुरुष के शव शामिल हैं. जबकि, अन्य लापता लोगों के खोजबीन के लिए अभियान लगातार जारी है.