चमोली: चमोली की सड़क दुर्घटना में खून से लाल हो गई. जिले के बिरही में दो वाहन टकरा गए. टेंपो ट्रैवलर की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही जान चली गई.
टेंपो ट्रैवलर और बाइक की टक्कर: बताया जा रहा है कि ये हादसा ओवरटेक करते समय हुआ. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस हादसा कैसे हुआ इसकी जांच कर रही है. हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार तीनों युवकों को अस्पताल ले जाने का मौका भी नहीं मिला. उनकी At the spot death हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे से मौके पर शोक की लहर है.
सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत: ये हादसा बदरीनाथ हाईवे पर हुआ. हादसा बिरही बेडूबगड़ में हुआ. हादसा तब हुआ जब टेंपो ट्रैवलर ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार तीन युवकों में दो पुलिस के जवान भी शामिल हैं, जिनकी मौत हुई है. तीसरे मृतक की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर बदरीनाथ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान बिरही बाजार की तरफ से आ रही बाइक टेंपो ट्रैवलर से जोरदार ढंग से टकरा गई. चमोली थाने के वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. शवों को जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया है.
मृतकों के नाम: सड़क हादसे में मारे गए तीन युवकों के नाम इस प्रकार हैं. कांस्टेबल सचिन कुमार पुलिस लाइन गोपेश्वर, कांस्टेबल जयवीर पुलिस लाइन गोपेश्वर, दीपक पुत्र शिवनाथ निवासी पुराना बाजार चमोली उम्र लगभग 30 वर्ष.
अल्मोड़ा में भी हुआ था हादसा: इससे पहले गुरुवार को कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले में भी भीषण सड़क हादसा हुआ था. यहां खेल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे 7 छात्र सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. इन छात्रों को खेल प्रतियोगिता स्थल ले जा रही कार खाई में गिर गई थी. कार को स्कूल के हेडमास्टर चला रहे थे. हादसे में हेडमास्टर भी घायल हो गए थे. इस हादसे में तीन छात्र और हेडमास्टर बुरी तरह घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों ने कार को खाई में गिरते देख लिया था. इस कारण उन्होंने तत्काल पुलिस को हादसे की सूचना दे दी थी. पुलिस ने फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य चलाया था. सभी आठ घायलों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया था. अगर रेस्क्यू में थोड़ी भी देर हो जाती तो अल्मोड़ा का कार हादसा बड़ा रूप ले सकता था.
ये भी पढ़ें: Almora Car Accident: खेल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे छात्रों की कार खाई में गिरी, 8 घायल