चमोली: पुरसाड़ी जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कैद हेरिटेज एविएशन के मालिक रोहित माथुर की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें चमोली के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनकी जांच की जा रही है. रोहित माथुर को केदारनाथ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर के टिकट ब्लैक करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि बीते शुक्रवार को रुद्रप्रयाग के मुंसिफ मजिस्ट्रेट की अदालत ने हेलीकॉप्टर के टिकट ब्लैक करने के मामले में हेली कंपनी के मालिक रोहित माथुर को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था. लेकिन देर शाम उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की. जिसके बाद जेल प्रशासन की ओर से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. जहां जिला अस्पताल में तैनात फिजिशियन डॉ. अमित जैन ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. जेएस चुफाल ने बताया कि हेली कंपनी के मालिक का शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. साथ ही उन्हें ब्लड प्रेशर की भी शिकायत है. उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने ली स्वैछिक सेवानिवृति
बता दें कि हाल में ही उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित उड़ान योजना का अनुबंध हेरिटेज एविएशन कंपनी से ही किया गया है. जिसके सीईओ रोहित माथुर हैं.