चमोली: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. मैदानी क्षेत्रों में जहा बारिश हो रही है. तो वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गयी है. तो वही भराड़ीसैंण का भी तापमान काफी गिर गया और पिछले आधे घंटे से भारी बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यही नहीं जहां सदन के भीतर सियासत की गर्माहट देखी जा रही है. तो वहीं सदन से बाहर हाड़ कंपादेने वाली कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है.
पढ़ें- हल्द्वानी के हर्बल कलर देश विदेश में बने पहली पसंद, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करती हैं तैयार
गौर हो कि आज मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार प्रदेश से मदन क्षेत्रों में बारिश और 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार थे. इसी क्रम में भराड़ीसैंण में बूंदाबादी के साथ तेज हवाओं का प्रकोप जारी है. जिसे मौसम का तापमान काफी नीचे चला गया है.