चमोली: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक बार चमोली में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. बढ़ती सर्दी के सितम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिन पाइप लाइनों से पानी लीकेज हो रहा था वो पूरी तरह जम चुकी है. पाला इस कदर जमा हुआ है कि पेड़ पौधे, पत्थर और जमीन पर पूरी कांच सी आकृति बनी गई है.
पढ़ें- चार महीने बाद भी यमुनोत्री धाम का पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त, मंदिर समिति ने जताई नाराजगी
वहीं, औली और जोशीमठ पहुंचने वाले पर्यटक इन पेड़ पौधों पर पाले से उभरी आकृतियों की तस्वीरों को देख खासे उत्साहित हो रहे हैं. पहाड़ों में इस बार सर्दी का सितम बहुत ज्यादा परेशानी का सबब बन सकता है. जहां बढ़ती ठंड के चलते पानी पूरी तरह जम चुका है तो वहीं, रास्तों पर पाला जमने से इन रास्तों पर चलना भी मुश्किल हो रहा है.