चमोलीः औली में हो रही चर्चित गुप्ता बंधुओं की रॉयल शादी में आज छोटे भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी शिवांगी के साथ संपन्न हो गई. इससे पहले अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी कृतिका के साथ हुई थी. वहीं, आज रिसेप्शन कार्यक्रम में स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा.
रविवार सुबह औली में स्थित क्लिफ टॉप क्लब से गणपति बप्पा नासिक ढोल टीम और दिल्ली के मशहूर जीवा बैंड के साथ विवाह मंडप तक अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की बारात धूमधाम से निकली. इस दौरान शादी समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत योगगुरू बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, आचार्य बालकृष्ण, सांसद अजय भट्ट भी पहुंचे. जहां पर उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.
अतुल गुप्ता के बेटे शशांक गुप्ता की शादी में कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए. जिसमें कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, उर्वशी रौतेला, अभिजीत सावंत, जावेद अली, सुरभि ज्योति, दीप्ति समेत बॉलीवुड हस्तियों के अलावा कई छोटे पर्दों के कलाकारों ने शिरकत किया. कुछ कलाकार आज रात स्टार नाइट रिसेप्शन कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे.
ये भी पढे़ंः गुप्ता बंधुओं की रॉयल शादी में पहुंचे योग गुरू बाबा रामदेव, वर-वधु को दिया आशीर्वाद
गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में चमोली जिले के कई हिस्सों के हजारों लोग रॉयल शादी देखने के लिए औली पहुंचे. इस दौरान गुप्ता बंधुओं ने औली के आसपास के ग्रामीण महिलाओं को उपहार में साड़ियां भी भेंट की. चार दिनों तक चले गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी को लेकर जहां पूरे देश की नजर औली पर थी. वहीं, गुप्ता बंधुओं ने भी शादी का सफल संचालन करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. हालांकि पूरे शादी समारोह पर हाई कोर्ट का पहरा रहा.
इस शादी में खास बात ये रही कि विवाह स्थल को सजाने के लिए गुप्ता बंधुओं ने 25,000 पौधों को औली मंगाया था. जिन्हें औली के क्लिफ टॉप क्लब के आसपास की खाली पड़ी जमीन पर रोपा गया है. फूलों की फुलवारी से औली की सुंदरता देखते ही बन ही रही है. बताया जा रहा है कि गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में शरीक होने वाले मेहमान भी औली में औषधीय पौधों का रोपण करेंगे.
ये भी पढे़ंः रॉयल शादी में पहुंचे सीएम, रुद्राक्ष का पौधा भेंटकर दिया सुखमय दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद
शादी समारोह में पहुंचे नैनीताल सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी होने के बाद औली विश्वभर में वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होगी. साथ ही कहा कि इससे सरकार को राजस्व प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि गुप्ता बंधु चाहें तो दूसरे देश में शादी समारोह का आयोजन कर सकते थे, लेकिन उन्होंने उत्तराखंड में शादी की है. इससे उत्तराखंड और औली को एक नहीं पहचान मिली है.