चमोली: घाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित उस्तोली गांव के पंचायत भवन में हौंसिया बांद गढ़वाली गीतों के एलबम की लॉन्चिंग की गई. लॉन्चिंग के बाद ऑडियो एलबम को यूट्यूब पर 2000 से अधिक लोग सुन चुके हैं. ऑडियो में स्वर देने वाली गढ़वाली लोक गायिका और सीएचसी घाट में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात ऊषा स्नेही ने बताया कि जल्द ही गीतों का वीडियो एल्बम भी शूट करने के बाद लॉन्च किया जायेगा.
बता दें कि ऊषा स्नेही के पति आईटीबीपी में सिपाही के पद पर तैनात हैं. वह स्वयं सीएचसी घाट में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात हैं. ऊषा ने बताया कि बचपन से ही उन्हें संगीत का शौक है. संगीत उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला है. उनके पिता खुद संगीत के जानकार हैं. ऊषा ने कहा कि जैसे ही उन्हें अस्पताल से समय मिलता है वह संगीत का रियाज करती हैं. लॉन्चिंग के अवसर पर भाकपा माले के प्रदेश सचिव इंद्रेश मैखुरी, ग्राम प्रधान उस्तोली महाबीर बिष्ट, व्यापार संघ के अध्यक्ष चरण सिंह नेगी, गिरीश भारती, शिल्पकार सभा के अध्यक्ष शिवलाल स्नेही, बीजेपी नेत्री संध्या देवराड़ी सहित कई लोग मौजूद थे.