चमोली: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत आज जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला सभागार में केंद्र पोषित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने त्रिमासिक दिशा की बैठक भी ली. इस दौरान जनपद में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर मिली शिकायतों पर जिलाधिकारी को संबंधित विभागों के निर्माण कार्यों की जांच करवाने के निर्देश दिए. इस दौरान तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में चारधाम यात्रा खोलने की बात भी कही.
उन्होने कहा उत्तराखंड के चारधामों के प्रबंधन के लिये बनाये गए देवस्थानम बोर्ड पर पुर्नविचार के साथ सरकार को कार्य करना चाहिए. बोर्ड गठन में हक-हकूकधारियों के अधिकारियों और आस्था को विषय को लेकर भी ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में भी उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को लेकर पुर्नविचार करने और हक-हकूकधारियों के अधिकारों के संरक्षण की बात कही थी. जिस पर अभी भी कायम हैं.
पढ़ें- बारिश-लैंडस्लाइड से 200 से ज्यादा सड़कें बंद, 5 जिलों में हाई अलर्ट, गंगा डेंजर मार्क से ऊपर
वहींं, उन्होंने भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र की तमक में बाधित सड़क को लेकर भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाकर मार्ग को सुचारु करने के विकल्पों पर विचार करने की भी बात कही. गोपेश्वर हल्दापानी मोहल्ले में हो रहे भूस्खलन को लेकर सिंचाई विभाग की ओर शासन को भेजे गये प्रस्ताव को लेकर शासन में वार्ता कर शीघ्र कार्रवाई का भी उन्होंने भरोसा दिलाया है.
वहीं, सांसद ने घाट-थराली सड़क निर्माण को लेकर उठाये सवाल पर कहा सरकार की ओर से सड़क को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया जा रहा है. उन्होंने कहा सड़क निर्माण से थराली और घाट क्षेत्र में पर्यटन विकास के साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में सुगम आवाजाही भी हो सकेगी.