ETV Bharat / state

गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के बाद औली में पसरा कूड़े का ढेर, हाइकोर्ट ने दिए जांच के आदेश - garbage piles in auli after marriage of gupta brothers son

हिमक्रीड़ा स्थल औली में 200 करोड़ के खर्चे से हुई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी संपन्न होने के बाद जगह-जगह कूड़ा फैल गया है.

औली में पसरा कूड़े का ढेर.
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 2:44 AM IST

Updated : Jun 24, 2019, 9:16 AM IST

चमोली: औली में 200 करोड़ रुपये के खर्चे से हुई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी संपन्न होने के बाद जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है. जिसको नगरपालिका द्वारा साफ किया जा रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को शादी के दौरान फैले कूड़े और पर्यावरण की क्षति की रिपोर्ट 7 जुलाई तक हाइ कोर्ट में सौंपने का आदेश दिया है.

बता दें कि गुप्ता बंधुओ के बेटों की शादी 18 से 22 जून तक भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुई. जिसके बाद कूड़े के ढेरों और बचे खाने का निस्तारण न होने के कारण आवारा पशु जगह-जगह शादी के बचे खाने को खा रहे हैं. 13 जून से लेकर अब तक नगरपालिका जोशीमठ ने औली से 188 कुंतल कूड़ा उठाया है. बावजूद इसके अभी भी कूड़ा उठाने का काम पालिका द्वारा जारी है.

औली में पसरा कूड़े का ढेर.

पढ़ें: मशहूर एक्टर विक्टर बनर्जी की सोशल मीडिया पर वायरल मौत की खबर फेक, पूरी तरह से हैं स्वस्थ

हालांकि, गुप्ता बंधुओं ने औली में कूड़ा उठाने के लिए नगरपालिका जोशीमठ में 54000 रुपये भी जमा करवाये हैं. वहीं, प्रशासन द्वारा औली से उठाए जा रहे कूड़े पर पर्यवारण को नुकसान की प्रतिदिन रिपोर्ट बनाई जा रही है. जोकि 7 जुलाई तक उत्तराखंड हाईकोर्ट में सौंपी जाएगी. जिसके बाद 8 जुलाई को मामले की सुनवाई होगी.

चमोली: औली में 200 करोड़ रुपये के खर्चे से हुई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी संपन्न होने के बाद जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है. जिसको नगरपालिका द्वारा साफ किया जा रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को शादी के दौरान फैले कूड़े और पर्यावरण की क्षति की रिपोर्ट 7 जुलाई तक हाइ कोर्ट में सौंपने का आदेश दिया है.

बता दें कि गुप्ता बंधुओ के बेटों की शादी 18 से 22 जून तक भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुई. जिसके बाद कूड़े के ढेरों और बचे खाने का निस्तारण न होने के कारण आवारा पशु जगह-जगह शादी के बचे खाने को खा रहे हैं. 13 जून से लेकर अब तक नगरपालिका जोशीमठ ने औली से 188 कुंतल कूड़ा उठाया है. बावजूद इसके अभी भी कूड़ा उठाने का काम पालिका द्वारा जारी है.

औली में पसरा कूड़े का ढेर.

पढ़ें: मशहूर एक्टर विक्टर बनर्जी की सोशल मीडिया पर वायरल मौत की खबर फेक, पूरी तरह से हैं स्वस्थ

हालांकि, गुप्ता बंधुओं ने औली में कूड़ा उठाने के लिए नगरपालिका जोशीमठ में 54000 रुपये भी जमा करवाये हैं. वहीं, प्रशासन द्वारा औली से उठाए जा रहे कूड़े पर पर्यवारण को नुकसान की प्रतिदिन रिपोर्ट बनाई जा रही है. जोकि 7 जुलाई तक उत्तराखंड हाईकोर्ट में सौंपी जाएगी. जिसके बाद 8 जुलाई को मामले की सुनवाई होगी.

Intro:Body:

चमोली

देश की बहुचर्चित शादियों में सुमार करीब 2000 करोड़ खर्चे से औली में गुप्ता बंधुओ के बेटों की शादी सम्पन्न होने के बाद जगह जगह कूड़ा बिखरा पड़ा है।जिसको कि नगरपालिका के द्वारा औली में हुए कूड़े को उठाया जा रहा है ।

बता के कि चमोली में स्थित हिमक्रीड़ा स्थल औली में 200 करोड़ के खर्चे से हुई देश की बहुचर्चित एनआरआई गुप्ता बंधुओ के बेटों की  शादी 18 से 22 जून तक भव्य समारोह के बीच सम्पन्न हुई।



बीओ 1-शादी को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद शादी और चर्चा में आ गई थी,उत्तराखंड हाईकोर्ट के द्वारा एक जनहित याचिका पर सुनवाई करने पर औली में आयोजित विवाह समारोह में बगैर सरकारी अनुमति के  हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग औली क्षेत्र में होने पर रोक लगा दी थी।साथ ही शादी के दौरान हाईकोर्ट द्वारा जिलाधिकारी चमोली को शादी के दौरान एकत्रित कूड़े की रिपोर्ट और औली में शादी से पर्य्यावरण की क्षति की रिपोर्ट 7 जुलाई तक हाईकोर्ट में सौंपने का आदेश दिया है ,जिलाधिकारी चमोली के द्वारा भी औली पहुंच कर भी निरक्षण किया गया है।



फाइनल बीओ--



गुप्ता बंधुओ के बेटों की शादी सम्पन्न होने के बाद औली में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है ,कूड़े के ढेरो और शादी में बचे खाने का निस्तारण न होने से आवारा पशु जगह जगह शादी के बचे खाने को खा रहे है ।13 जून से लेकर नगरपालिका जोशीमठ ने आज तक अकेले ही औली से 188 कुंतल कूड़ा उठाया है ,अभी भी कूड़ा उठाने का कार्य पालिका के द्वारा जारी है ।जिसके लिए पालिका के द्वारा औली में कूड़ा उठाने के लिए 10 मजदूर लगाए है । गुप्ता बंधुओ ने औली में कूड़ा उठाने के लिए नगरपालिका जोशीमठ में 54000 रुपये भी जमा करवाये है ।साथ ही प्रशासन के द्वारा औली से उठाए जा रहे कूड़े पर पर्यवारण को नुकसान की  प्रतिदिन रिपोर्ट बनाई जा रही है ,जिसको को उत्तराखंड हाईकोर्ट में 7 जुलाई तक जमा करवाना है ।मामले में 8 जुलाई को सुनवाई होनी है।


Conclusion:
Last Updated : Jun 24, 2019, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.