चमोली : बीते दो दिनों पहले हुई बर्फबारी के बाद जनपद के गैरसैंण विकासखंड के भराड़ीसैंण स्थित उत्तराखंड विधानसभा परिसर के चारों ओर सफेद बर्फ की चादर बिछी हुई है. बर्फ के बीच भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा का भवन सहित पूरा परिसर बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है.
साथ ही भराड़ीसैंण से गैरसैंण और कुमाऊं की पहाड़ियों पर जमी बर्फ का नजारा किसी जन्नत से कम नहीं लग रहा है. चारो ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रहा है. बता दें कि अभी भी ऊंचाई वाले इलाकों में डेढ़ से दो फिट तक बर्फ जमी हुई है. ऊंचाई पर होने के चलते भराड़ीसैंण में अभी भी 2 फिट तक बर्फ जमी हुई है. जिसके चलते कई गांवों में बर्फ भी नहीं पिघल पाई है.
यह भी पढ़ें-पौड़ी: बारिश और बर्फबारी से कई मार्ग बाधित, लोगों की बढ़ी मुश्किलें
बहरहाल, गैरसैंण आजतक उत्तराखंड की स्थाई राजधानी घोषित नहीं हो पाई है, लेकिन गैरसैंण के भराड़ीसैंण में करोड़ों रुपयों की लागत से तैयार विधानसभा भवन आज भी सूबे के नेताओं की राह ताक रहा है.